Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में योगी की cabinet meeting की तारीख तय, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर…

महाकुंभ में योगी की cabinet meeting की तारीख तय, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर...

ब्यूरो रिपोर्टः यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस बार महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) बुलाई है. आपको बता दे कि यह बैठक 22 जनवरी को यूपी के प्रयागराज में होने जा रही है. दरअसल इस बैठक में प्रयागराज और वाराणसी व् किसानो के गन्ना भाव समेत आसपास के क्षेत्रों को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। हालांकि इस बैठक में पूर्वांचल को विकास की नई उड़ान मिलेगी. तो वही गन्ना भाव को लेकर चल रही मांग पर भी फैसला हो सकता हैं।

 

योगी की cabinet meeting की तारीख तय

 

महाकुंभ में योगी की cabinet meeting की तारीख तय, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर...

 

वही प्रयागराज-वाराणसी क्षेत्र को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है. बता दे गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में भी इस बात के संकेत दिए थे, कि जनवरी माह में प्रस्तावित कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) में गन्ना भाव पर सहमति होनी हैं। गन्ना किसान भी काफी समय से गन्ना 400 पार की मांग कर रहे हैं। आपको बता दे कि इस बैठक (cabinet meeting) से पहले इस तरह के संकेत भी मिले हैं, कि यूपी की योगी सरकार गन्ने पर 10-15 रूपये तक बढ़ा सकती हैं।

 

महाकुंभ में योगी की cabinet meeting की तारीख तय, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर...

 

वही योगी सरकार की ओर से प्रयागराज वाराणसी समेत आसपास के सात जिलों को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.दरअसल बता दे की नीति आयोग की सलाह से प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है. योजना के तहत ये पूरा क्षेत्र 22 हजार किलो मिटर का होगा, जिसमें सात जिलों प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर और मिर्जापुर के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया है।

 

यह भी पढ़े: ओडिशा पुलिस Sub-inspector भर्ती के लिए आवेदन शुरू

 

महाकुंभ में योगी की cabinet meeting की तारीख तय, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर...

 

आपको बता दे कि प्रस्ताव में इस क्षेत्र के धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए एक नया प्राधिकरण बनाया जाएगा. और इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम समेत कैबिनेट (cabinet meeting) के तमाम मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

 

महाकुंभ में योगी की cabinet meeting की तारीख तय, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *