ब्यूरो रिपोर्ट: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi sarkar) ने 2024 का सरकारी कैलेंडर जारी कर दिया है। 2024 में टोटल 56 छुट्टियां होंगी, यूपी (up) सरकार की ओर से जारी इस कैलेंडर में 23 दिसंबर को आने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के दिन भी अवकाश घोषित किया गया हैं। 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह (yogi sarkar) की जयंती पर अवकाश रहेगा।
लेकिन अगले साल छुट्टियों के मामले में इस बार सरकारी कर्मचारियों को राहत नहीं मिली है। क्योकि ज्यादातर त्योहार रविवार व शनिवार को पड़ रहे हैं जबकि पांच दिवसीय कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों का शनिवार व रविवार को अवकाश होता ही है। साल के पहले महीने जनवरी में दो अवकाश गुरुवार व शुक्रवार को होने के कारण कर्मचारियों को चार दिन का लगातार अवकाश मिलेगा।
(yogi sarkar) सार्वजनिक अवकाश की सूची
यूपी सरकार ने साल 2024 के लिए सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी कर दी है। जिसके मुताबिक अगले साल 24 सार्वजनिक अवकाश व 29 अवकाश होंगे। साल के जनवरी के महीने में 25 जनवरी को मो. हजरत अली का जन्मदिन व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस इन दो दिन लगातार छुट्टियां रहेगी। और शनिवार व रविवार को अवकाश के कारण चार दिन का अवकाश रहेगा। अगले साल कई पर्व सोमवार को पड़ेंगे। इस कारण तीन दिन लगातार अवकाश भी रहेगा। सोमवार को बकरीद, होली, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, के पर्व होंगे। yogi sarkar
अगले साल रविवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिवस, होलिका दहन, महावीर जयंती व भैयादूज का अवकाश पड़ रहा है। शनिवार को गोवर्धन पूजा व दशहरा का पर्व है। यूपी में पांच दिन कर्मचारियों को इस कारण कम छुट्टियों का लाभ मिलेगा।
One thought on “चौ. चरण सिंह जंयती पर yogi sarkar ने की अवकाश की घोषणा, छुटटी का कैलेंडर जारी !”