ब्यूरो रिपोर्ट…उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना चला रहा है। आवेदन http//shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन करना होगा जबकि हार्डकॉपी संबंधित कार्यालय में जमा करनी होगी। पात्र परिवारों को 20000 रुपये की सहायता मिलेगी बशर्ते ग्रामीण क्षेत्र की वार्षिक आय 46080 रुपये और शहरी क्षेत्र की 56460 रुपये से अधिक न हो।
समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग (हिंदू) के निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना संचालित की जा रही है, जिसके लिए इच्छुक आवेदकों को http://shadianudan.upsdc.gov.in पर अनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी तीनेज कुमार ने बताया कि आवेदन पत्र की हार्डकापी आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय और शहरी क्षेत्र में संबंधित उपजिलाधिकारी कार्यालय में जमा करनी होगी।
इन परिवारों को मिलेगा Yogi सरकारी की योजना का लाभ
योगी (Yogi) सरकार की योजना के तहत पात्र आवेदकों को एकमुश्त 20 हजार रुपये की धनराशि ई-कुबेर के माध्यम से आधार-सीडेड बैंक खाते में प्रेषित की जाएगी। इस योजना का लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रुपये और शहरी क्षेत्र में 56,460 रुपये से अधिक न हो। इसके अलावा, योगी (Yogi) सरकार की इस योजना में कन्या की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और वर की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।