Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

Baghpat दौरे पर कल रहेंगे योगी-जयंत, किसानों को लेकर भी करेंगे बड़ा ऐलान…

Baghpat दौरे पर कल रहेंगे योगी-जयंत, किसानों को लेकर भी करेंगे बड़ा ऐलान...

ब्यूरो रिपोर्टः खबर यूपी के बागपत (Baghpat) से है, जहां छपरौली में लगी रालोद के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण उनकी जयंती पर 12 फरवरी यानी कल सीएम योगी और केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी जयंत सिंह ही करेंगे। बता दे कि तीन दिन पहले रद्द किए कार्यक्रम की फिर से सीएम से मंजूरी मिल गई हैं। यह जरूर रहेगा कि इस बार कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे की जगह दोपहर एक बजे रखा गया है। जिस को लेकर रालोद ने कार्यक्रम की तैयारियां भी तेज कर दी है।

 

Baghpat दौरे पर कल रहेंगे योगी-जयंत

 

Baghpat दौरे पर कल रहेंगे योगी-जयंत, किसानों को लेकर भी करेंगे बड़ा ऐलान...

 

बता दे कि बागपत (Baghpat) के छपरौली को चौधरी परिवार का गढ़ कहा जाता है और यहां के लोग इस परिवार से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की छपरौली कर्मभूमि रही है। वहां से आजतक चौधरी परिवार व उनकी पार्टी के ही विधायक बने हैं। दरअसल अब नौ महीने बाद अजित सिंह की प्रतिमा के अनावरण का मुहूर्त निकला है। 12 फरवरी यानी कल चौधरी अजित सिंह की जयंती पर प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा, और इसके लिए बागपत (Baghpat) के छपरौली में बड़ा कार्यक्रम होगा।

 

Baghpat दौरे पर कल रहेंगे योगी-जयंत, किसानों को लेकर भी करेंगे बड़ा ऐलान...

 

इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत चौधरी आएंगे। दरअसल आपको बता दे कि बागपत (Baghpat) के छपरौली में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की मूर्ति के अनावरण का कार्यक्रम एक बार फिर तय हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम पहले रद कर दिया गया था। कुंभ में शाही स्नान और रविदास जयंती के कार्यक्रमों का हवाला देते हुए यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब अचानक से फिर से कार्यक्रम तय हो गया है।

 

यह भी पढेः रात को गुनगुने पानी के साथ जीरा, Fennel and Celery पाउडर लेने के फायदे-

 

Baghpat दौरे पर कल रहेंगे योगी-जयंत, किसानों को लेकर भी करेंगे बड़ा ऐलान...

 

तारीख में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। सोमवार की शाम जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम तय हुआ तो फिर से कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई। रालोद व अधिकारियों ने तैयारियों को बंद कर दिया था। वहीं कार्यक्रम आते ही फिर से तैयारियों में रालोद व अधिकारी जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ और जयंत चौधरी किसानो को लेकर भी कोई बड़ा एलान कर सकते है।

 

Baghpat दौरे पर कल रहेंगे योगी-जयंत, किसानों को लेकर भी करेंगे बड़ा ऐलान...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *