ब्यूरो रिपोर्टः योगी सरकार (yogi government) ने प्रदेश के 154 औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों को दोहरा टैक्स भरने मे एक बडी राहत दी है। अब उन्हें यूपीसीडा व नगर निगम को अब अलग-अलग टैक्स नहीं देना होगा । बता दे कि साथ ही योगी सरकार (yogi government) ने यूपीसीडा को सभी औद्योगिक क्षेत्रो की व सडक की देख रेख जिम्मेदारी भी सौंप दी है।
yogi government ने उद्यमियों को दी बड़ी राहत
मंगलवार को योगी सरकार (yogi government) ने कैबिनेट बाइसर्कुलेशन में औद्योगिक विकास विभाग के संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति भी दे दी गई है । उत्तर प्रदेश में 154 औद्योगिक क्षेत्र यूपीसीडा के अंतर्गत आते हैं। दरअसल इन औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों को सिर्फ यूपीसीडा को रखरखाव का शुल्क भी देना होगा। अभी तक यह व्यवस्था केवल नोएडा प्राधिकरण में ही लागू है।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut का बड़ा बयान, कृषि कानूनों पर दिए बयान के लिए मांगी माफी…
बता दे कि इस निर्णय के लागू होने के बाद औद्योगिक क्षेत्रों के रखरखाव, सड़क निर्माण और संबंधित सभी सेवाएं देने के लिए यूपीसीडा जिम्मेदार होगा। दोहरी टैक्सक व्यनवस्थाब को खत्म करने की बहुत लंबे समय से मांग ऊठ रही थी, दरअसल पहले नगर निगम और यूपीसीडा दोनों की जिम्मेदारी होने के कारण औद्योगिक क्षेत्रों का रखरखाव सही तरीके से नहीं हो पाता था,जिससे दोनों विभाग एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते रहते थे। प्रदेश के तमाम उद्यमी इस दोहरी टैक्स व्यवस्था को समाप्त करने की मांग लंबे समय से कर रहे थे।