ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार को अयोध्या पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा इलाके में श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की थी। साथ ही योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने स्वामी माधवाचार्य जी महाराज और स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज की मूर्तियों का अनावरण किया। इसके बाद सीएम योगी ने करम डांडा फॉर्मेसी कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
Yogi Adityanath का बड़ा बयान
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के किसी कोने में हिंदू प्रताड़ित हो रहा है तो आवाज नहीं उठाई जा रही है। इसके पीछे का कारण वोट बैंक की चिंता है। इसके खिलाफ आवाज उठाना हमारी जिम्मेदारी है। दरअसल इस दौरान सीएम योगी ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी बात रखी। योगी ने कहा कि बांग्लादेश में 90 फीसदी हिंदू दलित समुदाय का है।
यह भी पढ़ें : Bengal के एक अस्पताल में हुई ऐसी हैवानियत, देख कांप जाए रुह….
उनके पीछे खड़ा होना हमारी जिम्मेदारी है। जनसभा में उन्होंने कहा कि राक्षसी प्रवृति का मुकाबला करने के लिए खड़ा होना होगा।सीएम योगी ने जनसभा में कहा कि सम्मान आसानी से प्राप्त नहीं होता है। उसे संजो कर रखना हम सभी का दायित्व है। योगी (Yogi Adityanath) ने साथ ही साथ कहा कि पूरे देश और दुनिया अयोध्या के प्रति आकर्षित होकर लोग अयोध्या आए। हमें उसके लिए काम करने होंगे, लगातार काम करना होगा।