शामली (दीपक राठी): खबर उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) से है, जहां जनपद में बिना अनुमति के एक विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किए जाने का मामला सामने आया है। जहा कार्यक्रम की कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जबकि शामली (Shamli) जिले में जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने बीएनएस की धारा 163 लागू की है, जिसमें किसी भी कार्यक्रम को करने से पूर्व प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होता है।
Shamli में बिना परमिशन आयोजित धार्मिक कार्यक्रम
इस पूरे मामले में शामली (Shamli)एसडीएम सदर विनय कुमार भदोरिया ने संबंधित थाना प्रभारी को आयोजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। दरअसल आपको बता दे कि यह वायरल वीडियो जनपद शामली के थाना क्षेत्र के कस्बा एलम की है। यहां पर मोहल्ला सुभाष नगर दक्षिणी में मदरसा फैजुल उलूम में जलसे का आयोजन किया गया था. जिस कार्यक्रम अनुमति आयोजकों को प्रशासन के द्वारा नहीं दी गई थी।
अनुमति न मिलने के बावजूद भी आयोजनों ने शामली (Shamli) जिला प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए धार्मिक आयोजन कर डाला। हालांकि कार्यक्रम की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, उन्होंने तेज आवाज में बज रहे साउंड को धीमा कर दिया था। लेकिन अब कार्यक्रम में आई भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढेः Diabetes के मरीजों को कब करनी चाहिए एक्सरसाइज, जानने के लिए देखे पूरी रिपोर्ट….
शामली (Shamli) एसडीएम सदर विनय कुमार भदोरिया ने इस मामले में कांधला थाना प्रभारी को आयोजकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो वायरल होने से आयोजकों में हड़कंप मचा हुआ है।