ब्यूरो रिपोर्ट: भारतीय टीम के क्रिकेट किंग कहे जाने वाले विराट कोहली क्या अपने जन्मदिन पर शतक लगा पाएगें, अब तक सात मैचों में 442 रन बना चुके विराट कोहली का आज 35वां जन्मदिन है, और ईडन गार्डन पर करीब 65000 दर्शक मैंच के दौरान ‘कोहली कोहली’ के शोर से आसमान को गुंजाने की तैयारी में है। कोलकाता के क्रिकेट प्रेमियो की जंबा पर सिर्फ कोहली का नाम है, और उन्हे उम्मीद है कि वह इस मैंच में वनड़े क्रिकेट में 49वां शतक के सचिन के रिकार्ड की बराबरी करेगें। फैंस को बेसब्री से इंतजार है, जब विराट कोहली सचिन का ये रिकार्ड तोड़े।
भारतीय टीम के रन मशीन और सबके चहीते विराट कोहली का आज यानी 5 नवंबर को बर्थडे होता है। वह इस साल अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं आज भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का एक रोचक मुकाबला भी है। किंग कोहली पिछले कुछ मैचों में शतक के पास आकर आउट हो गए। लेकिन आज उनके पास शतक जड़ने का मौका और दस्तूर दोनों हैं। क्या वो ऐसा कर पाएंगे? फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं। हालांकि इन सब के बीच आपको मिलाते हैं 6 ऐसे बल्लेबाजों से जिन्होंने अपने जन्मदिन के दिन शतक ठोका है।