Posted inAbout us / खबर / वायरल न्यूज / होम

कितने डाउन पेमेंट पर आपको मिल जाएगी Tata Harrier? यहां जानें EMI का पूरा हिसाब

कितने डाउन पेमेंट पर आपको मिल जाएगी Tata Harrier? यहां जानें EMI का पूरा हिसाब

ब्यूरो रिपोर्ट… टाटा हैरियर (Tata Harrier) का सबसे सस्ता वेरिएंट स्मार्ट डीजल है, जिसे दिल्ली में खरीदने पर ऑन-रोड कीमत 17 लाख 90 हजार रुपये होगी. हालांकि देश के दूसरे हिस्सों में कीमत में अंतर मिल सकता है.

 

कितने डाउन पेमेंट पर आपको मिल जाएगी Tata Harrier? यहां जानें EMI का पूरा हिसाब

 

टाटा हैरियर (Tata Harrier) एक 5-सीटर एसयूवी है, जिसके 25 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद है. टाटा हैरियर की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होती है और 25 लाख 89 हजार रुपये तक जाती है. अगर आप इस कार को एक बार फुल पेमेंट न देकर ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको कार के लोन के बारे में बताने जा रहे हैं.

दिल्ली में क्या है Tata Harrier ऑन-रोड कीमत?

इस कार का सबसे सस्ता वेरिएंट स्मार्ट डीजल है. अगर इस वेरिएंट को दिल्ली में खरीदा जाए तो इसकी ऑन-रोड कीमत 17.90 लाख रुपये होगी. वहीं देश के बाकी राज्यों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 16 लाख 11 हजार रुपये का लोन मिलेगा. लोन का अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. बैंक से लिए गए लोन पर लगे ब्याज के मुताबिक, हर महीने एक तय अमाउंट किस्त के रूप में जमा करना होगा.

 

कितने डाउन पेमेंट पर आपको मिल जाएगी Tata Harrier? यहां जानें EMI का पूरा हिसाब

 

हर महीने देनी होगी कितने रुपये की EMI
टाटा हैरियर (Tata Harrier) खरीदने के लिए कार की कीमत का करीब 10 फीसदी हिस्सा बैंक में डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करना होगा. इस तरह 1.79 लाख जमा किए जाएंगे. अगर आप यह लोन चार साल के लिए लेते हैं और बैंक इस कार लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको हर महीने करीब 40 हजार रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे. इसके साथ ही अगर आप कार खरीदने के लिए लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से 33,500 की किस्त हर महीने भरनी होगी.

 

कितने डाउन पेमेंट पर आपको मिल जाएगी Tata Harrier? यहां जानें EMI का पूरा हिसाब

 

यह लोन अगर 6 साल के लिए होगा तो टाटा हैरियर (Tata Harrier) की खरीद के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज दर से हर महीने 29 हजार रुपये की EMI जमा करनी होगी. टाटा की कार खरीदने के लिए बैंक से सात साल के लिए लोन लेने पर करीब 25,900 रुपये किस्त के रूप में जमा करने होंगे.

कितने डाउन पेमेंट पर आपको मिल जाएगी Tata Harrier? यहां जानें EMI का पूरा हिसाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *