बागपत (हैदर मलिक ): किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान नेता नरेश टिकैत (naresh tikait)बागपत पहुंचे थे, जहां किसान नेता नरेश टिकैत (naresh tikait)ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अपमान को गलत ठहराया है। उन्होंने बयान देते हुए, कहा कि उपराष्ट्रपति का सम्मानित पद है, उनको लेकर किसी तरह का बयान या टिप्पणी पूरी तरह से गलत है।
naresh tikait ने धनखड़ को लेकर दिया बयान
साथ ही उन्होंने संसद में मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने की भी बात कही थी, हालांकि इस दौरान भी नरेश टिकैत(naresh tikait) सरकार पर निशाना साधने से नहीं चुके, और उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में किसी की भी सुनवाई नहीं हो रही है।किसन, पहलवान ,व्यापारी तमाम वर्ग परेशान है, उन्होंने बताया की गन्ना मिल चले हुए एक महीना से ज्यादा हो गया है ।
लेकिन सरकार ने अब तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है, वहीं महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। साथ ही उन्होंने पहलवान साक्षी मलिक द्वारा संन्यास लेने की बात पर बयान देते हुए नरेश टिकैत (naresh tikait)कहा कि 8 महीने तक सरकार ने उसकी सुनवाई नहीं की, जिस कारण बेबस बेटी को कल कुश्ती से संन्यास लेना पड़ा।सन्यास लेना सरकार की गलत नीतियों पर सवाल खड़ा करता है।