मुजफ्फरनगर(अमित कुमार): देव उठान एकादशी पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में खाटू श्याम जी की निशान यात्रा निकल गई थी। जो की नगर के शिव चौक से चलकर गणपति धाम मंदिर में जाकर समाप्त हुई। इस यात्रा में उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी जहाँ हिस्सा लिया था। तो वही यात्रा के दौरान खाटू श्याम जी के गीतों पर अन्य भक्तों के साथ मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जमकर डांस किया, जो कि नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल आपको बता दे की नई मंडी क्षेत्र स्थित गणपति धाम मंदिर में खाटू श्याम महोत्सव चल रहा है। जिसके चलते नगर में आज खाटू श्याम जी की निशान यात्रा का आयोजन किया गया था।
जो शिव चौक से चलकर गणपति धाम पर जाकर समाप्त हुई इस यात्रा में उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी हिस्सा लेकर अन्य भक्तों के साथ खाटू श्याम जी के गीतों पर जमकर डांस किया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि देखिए आज बहुत ही पवित्र दिन है आज देव उठनी एकादशी है एवं आज भगवान कृष्ण व खाटू श्याम जी का आज आवृत्ति दिन है ऐसा माना जाता है इसी को लेकर पूरे देश व खासतौर से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खाटू श्याम जी की निशान यात्रा निकाली और आरती का उत्सव लगातार चल रहा है ।
साथ ही पैदल रथ यात्रा निकाली शृंगार और फिर मेहंदी का कार्यक्रम तो आज खाटू श्याम जी की निशान यात्रा है एवं बहुत सारे उत्सव इस प्रकार के लगातार मुजफ्फरनगर में हो रहे हैं, इसी में जो अपना गणपति धाम है तो शिव मूर्ति से लेकर गणपति धाम तक निशान यात्रा निकली जिसमें मैं भी शामिल हुआ एवं उसको भी एक भक्त के रूप में नगर वासियों के साथ सहभागी होने का मौका मिला यह बहुत ही सौभाग्य है की हजारों लोगों ने माताएं, बहनें, बेटियां और बच्चे सब लोगों ने प्रोत्साहन के साथ कार्य किया और मैं सभी खाटू श्याम प्रेमियों कोबधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
अब यह तो स्वाभाविक प्रक्रिया है एवं जब उत्सव होता है और संगीत बजता है सब लोग नृत्य करते हैं तो जब व्यक्ति आनंद विभोर होता है तो प्रभु के चरणों में होता है तो स्वम हीं कुछ ना कुछ हो जाता है तो यह तो एक भक्ति भाव है इसका राजनीति से ऐसा कोई संबंध नहीं है।