Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / राजनीति

गाजियाबाद सीट से BJP का किसे मिलेगा टिकट? ये चर्चा में छह नाम आगे…

गाजियाबाद सीट से BJP का किसे मिलेगा टिकट? ये चर्चा में छह नाम आगे...

ब्यूरो रिपोर्टः गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी (BJP) में लगातार दावेदारों की संख्या बढ़ रही है। दरअसल ऐसे में टिकट हासिल करने की लड़ाई कड़ी होती जा रही है। टिकट के दावेदारों में गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी नेता ही नहीं बल्कि जिले और जिले के बाहर रहने वाले भाजपा नेता भी शामिल हैं, अब देखना यह है कि पार्टी किस पर भरोसा जताती है। बीजेपी (BJP) द्वारा बता दे कि इस सीट पर प्रत्याशी घोषित किए जाने को लेकर विपक्ष की भी निगाहें हैं।

 

गाजियाबाद सीट से BJP का किसे मिलेगा टिकट?

 

गाजियाबाद सीट से BJP का किसे मिलेगा टिकट? ये चर्चा में छह नाम आगे...

 

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) में अशोक मोंगा, मयंक गोयल, संजीव शर्मा, अजय शर्मा के साथ ही ललित जायसवाल और मुकुल उपाध्याय का नाम खुले तौर पर प्रमुख रूप से चर्चा में है। पिछले दो बार हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर वैश्य समाज से आने वाले अतुल गर्ग को पार्टी ने टिकट दिया था, उन्होंने इस सीट पर विजय हासिल की थी। हाल ही में लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) पार्टी ने अतुल गर्ग को गाजियाबाद से सांसद प्रत्याशी बनाया, जिसमें उनको जीत हासिल हुई।

 

यह भी पढ़ें: इस सिरके से Weight होगा कम, चेहरा पर भी आएगा निखार….

 

गाजियाबाद सीट से BJP का किसे मिलेगा टिकट? ये चर्चा में छह नाम आगे...

 

दरअसल इस वजह से यह सीट खाली है और वैश्य समाज के मतदाताओं की संख्या निर्णायक होने के कारण वैश्य समाज से मयंक गोयल दावेदारी ठोक रहे हैं। गाजियाबाद में पंजाबी समाज के लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं, ऐसे में अशोक मोंगा का नाम भी चर्चा में है। ब्राह्मण समाज से आने वाले भाजपा (BJP) के प्रदेश संयोजक अजय शर्मा और गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का नाम भी मजबूती से चर्चा में है। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मतदाताओं को साधने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 सितंबर को गाजियाबाद आ सकते हैं। इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *