WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Harsha Richhariya कौन हैं , साध्वी बन बटोरी सुर्खी;

ब्यूरो रिपोर्ट….. हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) साध्वी की वेशभूषा माथे पर त‍िलक और फूलों की माला पहने रथ पर सवार होकर महाकुंभ पहुंचीं। यहां पर उनसे एक मह‍िला मीड‍ियाकर्मी ने सवाल पूछा तो उन्‍होंने बताया मैं उत्तराखंड से आई हूंआचार्य महामंडलेश्वर की शि‍ष्‍या हूं मुझे जो करना था वो छोड़कर ये वेश धारण कि‍या है। हर्षा ने बताया मेरी उम्र 30 साल है मैं पि‍छले दो साल से साध्वी बनी हूं।

Harsha Richhariya कौन हैं

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में देश-दुन‍िया से संत-महात्मा और साधु के साथ लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आस्‍था के इस महाकुंभ में कई साधु-संतों के साथ एक कथित साध्वी भी चर्चा में हैं। साध्वी का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ, ज‍िसके बाद लोग उनके पुराने फोटोज और वीड‍ियो भी शेयर करने लगे।

Harsha Richhariya कौन हैं , साध्वी बन बटोरी सुर्खी;

साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है। हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) साध्वी की वेशभूषा, माथे पर त‍िलक और फूलों की माला पहने रथ पर सवार होकर महाकुंभ पहुंचीं। यहां पर उनसे एक मह‍िला मीड‍ियाकर्मी ने सवाल पूछा तो हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने बताया, मैं उत्तराखंड से आई हूं, आचार्य महामंडलेश्वर की शि‍ष्‍या हूं, मुझे जो करना था वो छोड़कर ये वेश धारण कि‍या है।” हर्षा ने बताया, मेरी उम्र 30 साल है, मैं पि‍छले दो साल से साध्वी बनी हूं।

Harsha Richhariya कौन हैं , साध्वी बन बटोरी सुर्खी;

यह भी पढ़ेः Makar Sankranti त्योहार पर पतंग उड़ाने की परंपरा भी है।

Harsha Richhariya कौन हैं , साध्वी बन बटोरी सुर्खी;

हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) का ये वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया। हर्षा के इंस्‍टाग्राम प्रोफाइल के मुताब‍िक वह सोशल एक्टिविस्ट और इंफ्लूएंसर हैं। वहीं, एक्‍स पर अपने बायो में उन्‍होंने खुद को आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज, निरंजनी अखाड़ा की शि‍ष्‍या बताया है। एक इंटरव्यू में हर्षा ने कहा, ”जब आप जीवन में काफी कुछ हासिल कर लेते हैं तो आपको एहसास होता है कि यह सब शांति नहीं देते हैं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top