ब्यूरो रिपोर्टः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस की तरह समाजवादी पार्टी का चुनाव प्रचार भी तेजी के साथ जारी है. पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है, दरअसल मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में पन्ना विधानसभा में अखिलेश यादव की एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस बीच एक अन्य खबर सामने आई है, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में पत्रकार के भेष में आपराधिक किस्म के संदिग्ध व्यक्ति के पहुंचने की बात सामने आई है. यह आरोप सपा की ओर से लगाया गया है. मामले में सपा ने जांच करने की मांग की गई है.
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया- ”मध्य प्रदेश के अजयगढ़ में पन्ना विधानसभा की सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में पत्रकार के भेष में पहुंचा अपराधिक किस्म का संदिग्ध व्यक्ति. मध्य प्रदेश पुलिस जांच करे और बताए ये अपराधी प्रेस वार्ता में कहां से आया? सपा की ओर से मामले में जांच की मांग पर पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्ण ने कहा-”इस ट्वीट को संज्ञान में लिया गया है जांच की जा रही है जो तथ्य आयेंगे उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.” प्रवक्ता समाजवादी पार्टी यश भारतीय ने कहा कि यह सुरक्षा में यह बड़ी चूक है. पत्रकारों के बीच पत्रकारों को ही रहना चाहिए यह प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है,पार्टी ने जो ट्वीट किया उसकी जांच होनी चाहिए. बहरहाल समाजवादी पार्टी की शिकायत पर पुलिस ने जांच करने का आश्वासन दिया है ।