Posted inAbout us / खबर / खेल / मनोरंजन

टी20 सीरीज से India को क्या मिला, 5 प्वाइंट्स में समझें दमदार जीत के मायने

टी20 सीरीज से India को क्या मिला, 5 प्वाइंट्स में समझें दमदार जीत के मायने

ब्यूरो रिपोर्ट…. भारतीय (India) टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हरा दिया है. इस सीरीज में टीम इंडिया (India) मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए, लेकिन उससे टीम के प्रदर्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. इस सीरीज में अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के नए सितारे बनकर उभरे तो एक दिग्गज की वापसी हुई. यहां आइए जान लेते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत से भारत को क्या-क्या फायदा हुआ है?

टी20 सीरीज से India को क्या मिला, 5 प्वाइंट्स में समझें दमदार जीत के मायने

अभिषेक शर्मा के रूप में मिला दमदार ओपनदार
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन तो नहीं चले लेकिन उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा ने सीरीज में 279 रन बनाए हैं. वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. एक शतक और एक फिफ्टी लगाकर उन्होंने खूब सारे रन बनाए. अन्य पारियों में भी उन्हें शुरुआत मिली थी, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे. इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया है कि अभिषेक थोड़ा और अनुभव हासिल करके टीम इंडिया (India) के भरोसेमंद और दमदार ओपनिंग बल्लेबाज बन सकते हैं.

टी20 सीरीज से India को क्या मिला, 5 प्वाइंट्स में समझें दमदार जीत के मायने

वरुण चक्रवर्ती बन गए लीड स्पिनर
वरुण चक्रवर्ती ने 2024 में भारत की टी20 टीम में वापसी के बाद कहर बरपाना जारी रखा है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 12 विकेट चटकाए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने अपनी फिरकी से कहर बरपाते हुए कुल 14 विकेट चटका डाले हैं. इस फॉर्म को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वरुण अब भारतीय (India) टीम के लीड स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.

टी20 सीरीज से India को क्या मिला, 5 प्वाइंट्स में समझें दमदार जीत के मायने

मोहम्मद शमी की वापसी अच्छी खबर
मोहम्मद शमी ने तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम में वापसी की थी, जहां वो कोई विकेट नहीं ले पाए थे. मगर सीरीज के अंतिम मैच में उनकी गेंदबाजी में धार देखने को मिली. उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में 2.3 ओवर गेंदबाजी करके कुल 3 विकेट चटकाए. शमी धीरे-धीरे लय पकड़ रहे हैं और असल मायनों में देखें तो उनके जैसे अनुभवी प्लेयर का प्लेइंग इलेवन में होना ही पूरी टीम के लिए मनोबल बढ़ाने के समान होता है.

टी20 सीरीज से India को क्या मिला, 5 प्वाइंट्स में समझें दमदार जीत के मायने

तिलक वर्मा, टीम इंडिया के अगले भरोसेमंद बल्लेबाज
क्रिकेट का फॉर्मेट कोई भी हो, बल्लेबाजी में तीसरा क्रम किसी भी टीम के लिए बहुत अधिक महत्व रखता है. पिछले कुछ मैचों में तीसरे क्रम का भार तिलक वर्मा को सौंपा गया है. नंबर-3 पर खेलते हुए अब तक तिलक ने 13 पारियों में 55.38 के शानदार औसत से 443 रन बनाए हैं. ये आंकड़े सबूत हैं कि तिलक नंबर-3 पर रहकर टीम इंडिया के अगले भरोसेमंद बल्लेबाज बन सकते हैं.

टी20 सीरीज से India को क्या मिला, 5 प्वाइंट्स में समझें दमदार जीत के मायने

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स पर भरोसा दिखा सकता है भारत
भारतीय (India) टीम को बहुत लंबे समय से तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स की कमी खलती रही है. पिछले 2 टी20 मैचों में शिवम दुबे ने दिखा दिया है कि वो बल्ले से तो कहर बरपा ही सकते हैं, लेकिन गेंदबाजी में भी प्रभावी साबित हो सकते हैं. दूसरी ओर हार्दिक पांड्या भी फिलहाल गजब की फॉर्म में हैं

टी20 सीरीज से India को क्या मिला, 5 प्वाइंट्स में समझें दमदार जीत के मायने

टी20 सीरीज से India को क्या मिला, 5 प्वाइंट्स में समझें दमदार जीत के मायने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *