up शामली (दीपक राठी): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) में एक गांव की गली में पिछले काफी समय से चल रही जल भराव की समस्या ग्रामीणों के लिए अभिशाप बनी हुई है। ग्रामीणों को कहना है कि जल भराव की समस्या के चलते ना तो उनके बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं और ना ही युवाओं की शादियां हो रही है। साथ ही लगातार जलभराव के चलते भारी संख्या में बच्चे व बड़े बीमारियों की चपेट में है। लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं कराया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने शामली (Shamli) कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी से अभिशाप बनी जल भराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
Shamli में जल भराव की समस्या बनी अभिशाप,
आपको बता दे पूरा मामला शामली (Shamli) के कांधला थाना क्षेत्र के गढ़ी दौलत निवासी एक दर्जन से अधिक ग्रामीण महिलाएं और पुरुष शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहाँ उन्होंने जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान को शिकायती पत्र देते हुए उनके गांव की गली में पिछले काफी समय से जल भराव की समस्या है। जहाँ गली में 2-2 फुट गहरा पानी भरा रहने के कारण ग्रामीणों को अनेको समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनकी गली में पानी की निकासी के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है।जिसके कारण जलभराव की समस्या के चलते अब अनेको महिलाएं बच्चे, बड़े बूढ़े बीमारियों की चपेट में है। इसके अलावा लगातार चल रही जल भराव की समस्या के कारण अब गांव में ना तो कोई उनके रिश्तेदार आता जाता है और ना ही युवाओं के शादियां हो रही है।
साथ ही बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त समस्या के चलते लोग लगभग घरों में कैद होकर ही रहते है और कोई अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलते हैं। क्योंकि गली से बाहर निकालने के लिए लोगों को जल भराव से होकर गुजरना पड़ता। जिसके संबंध में ग्राम प्रधान से भी शिकायत की गई थी। लेकिन ग्राम प्रधान ने उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया। जिसके चलते ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के दफ्तर का दरवाजा खटखटाते हुए उक्त समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।