इंटरनेट पर आए दिन एक से बढ़कर एक दिलचस्प वीडियो देखने को मिलते हैं। अब फिर से एक वीडियो सामने आया है। Viral Video में अमेरिका में रह रही एक पाकिस्तानी औरत तलाक के बाद भारतीय सिनेमा के हिट गानों पर डांस करती नजर आ रही है। असल में इस महिला ने तलाक के बाद अपने घर पर एक पार्टी रखी थी। इसी पार्टी का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। इसी के साथ लोग जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
1 मिनट में दिखाए 4 गानों पर मूव्स
Viral Video में महिला को बॉलीवुड गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। एक महिला 1 मिनट के भीतर 4 अलग-अलग हिंदी गानों पर डांस करती है। महिला को शीला की जवानी, सोना कितना सोना है, पैसा और जोर का झटका जैसे गानों पर डांस करते देखा जा सकता है। इस सेलिब्रेशन वीडियो में महिला पूरी तरह डांस और मस्ती करती नजर आ रही है. साथ ही उनकी परफॉर्मेंस देखकर वहां खड़े लोग भी जोर-जोर से तालियां बजा रहे हैं। महिला की ये तलाक पार्टी लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं।
News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें