ब्यूरो रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, मुज्जफरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, बहराइच, रायबरेली, संभल और बिजनौर आदि जिलों में सोमवार को हल्की बारिश (Rain) के आसार हैं। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही आसमान साफ रहने के साथ गर्मी बढ़ने के आसार जताए गए हैं। दरअसल आपको बता दे कि बीते शनिवार सुबह मथुरा में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि के बीच टिन और छप्पर उड़ गए थे। मथुरा की मांट तहसील के नौहझील, बाजना और सुरीर में किसानों ने बताया कि करीब 10 मिनट तक नौहझील क्षेत्र में ओले पड़े। इनका वजन 200 ग्राम तक रहा।
Rain के साथ ओले गिरने की चेतावनी
साथ ही एक घंटे तक तेज बारिश (Rain) हुई है। इसी कड़ी में अगर जैसा कि मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को बारिश (Rain) के साथ ओले गिरने का भी अनुमान है और अगर बारिश या ओले गिरते हैं तो फिर किसानों के लिए चिंता की बात होगी। दरअसल मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है कभी तेज धूप कभी आसमान पर बादल छा जाने और कभी-कभी बूंदाबांदी होने से लोग मौसम का मिजाज नहीं समझ पा रहे, किसानों की चिंता भी बढ़ रही है।
यह भी पढेःDried Fruit रोज की डाइट में जरूर करे शामिल करें, सेहत को मिलेंगे ये फायदे..
मौसम में रह-रहकर होने वाले बदलाव से न केवल किसान बल्कि नागरिक भी चिंतित है। दरअसल इस बार मौसम का मिजाज समझ नहीं आ रहा कभी आसमान पर बादल छा जाते हैं कभी तेज हवाएं चलने लगती है तो कभी हल्की-हल्की बूंदाबांदी शुरू हो जाती है लोगों को लगता है कि गर्मी बहुत जल्दी और तेजी से आ गई है, तभी अचानक से मौसम बदल जाता है कभी हवा और बारिश के बाद ठंडक बढ़ जाती है। हल्की हल्की बारिश (Rain) के कारण किसानों के माथे पर बल पड़ गए उन्हें फसल क्षति होने की आशंका ने चिंतित कर दिया।