ब्यूरो रिपोर्ट… विराट कोहली (Virat Kohli) का इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में ना खेलना एक चौंकाने वाला विषय रहा. कोहली दुनिया के सबसे फिट एथलीटों में से एक हैं, इसलिए उनका फिटनेस के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना, ये ऐसी खबर है जिस पर विश्वास करना थोड़ा कठिन है. खैर सच्चाई यही है कि घुटने की सूजन के कारण विराट को इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच मिस करना पड़ा. अब उनकी इंजरी के साथ-साथ कटक में होने वाले दूसरे मैच में खेलने पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है.
शुभमन गिल ने अपडेट देकर बताया था कि मैच से पिछली शाम अभ्यास के समय विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरह फिट लग रहे थे. वहीं नागपुर में पहला वनडे खेले जाने से पूर्व उन्हें अभ्यास भी करते देखा गया था. मगर जब रोहित शर्मा ने टॉस के समय बताया कि विराट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे तो खासतौर पर भारतीय फैंस के लिए यह निराशापूर्ण और चौंकाने वाली खबर रही. पहले ऐसा लग रहा था जैसे कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल को दी गई है, लेकिन मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया था कि विराट कोहली (Virat Kohli) से उन्हें रिप्लेस किया गया था.
विराट कोहली (Virat Kohli) खेलेंगे दूसरा वनडे मैच
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट अनुसार एक सूत्र ने बताया, “अभ्यास के समय विराट कोहली (Virat Kohli) को घुटने में कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन हम जब होटल पहुंचे तो उसमें सूजन आ चुकी थी. यह बहुत गंभीर समस्या नहीं है, वो कटक में होने वाले दूसरे वनडे मैच में जरूर खेलेंगे.” इस लेख को लिखे जाने तक विराट के घुटने की जांच या कोई स्कैन नहीं हुआ है. यह भी गौर करने वाली बात होगी कि विराट जांच के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी जाते हैं या कटक में दूसरे वनडे के लिए अभ्यास करेंगे.