ब्यूरो रिपोर्ट… अरूण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी 99 रन बनाकर आउट हो गए. आयुष बदोनी को करण शर्मा ने आउट किया. इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के चेहरे पर निराशा साफ नजर आई.
Virat Kohli का खूब वायरल हो रहा है रिएक्शन
अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल जब आयुष बदोनी 99 रनों पर खेल थे, उन्होंने करण शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेल अपना शतक पूरा करना चाहा. इस बल्लेबाज ने स्लॉग स्वीप लगाया, लेकिन गेंद हवा ऊछल गई. इस तरह दिल्ली के कप्तान को 99 रनों पर पवैलियन लौटना पड़ा.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन वायरल
अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) और दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों बेहद निराश नजर आ रहे हैं. वहीं, आयुष बदोनी भी अपने आप से निराश नजर आए. आयुष बदोनी ने बाउंड्री के पास पहुंचने के बाद अपना हेलमेट गुस्से में फेंक दिया.
उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा था. इससे पहले आयुष बदोनी ने सुमित माथुर के साथ पांचवें विकेट के लिए 133 रनों की अहम साझेदारी की. दिल्ली की टीम 94 रनों पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद आयुष बदोनी और सुमित माथुर के बीच अहम साझेदारी हुई.
अब तक दिल्ली बनाम रेलवे मैच में क्या-क्या हुआ?
इससे पहले रेलवे ने 241 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. विराट कोहली (Virat Kohli) महज 6 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, सनत सांगवान, यश धुल और प्रणव राजूवंशी जैसे बल्लेबाजों को शुरूआत अच्छी मिली, लेकिन बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. खबर लिखे जाने तक दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 305 रन है. इस समय सुमित माथुर और शिवम शर्मा खेल रहे हैं. वहीं, दिल्ली की बढ़त 64 रनों की हो चुकी है.
यह भी पढ़ें :रोज रात को सोते समय Alum के पानी से धोएं चेहरा, दाग-धब्बे होंगे दूर