ब्यूरो रिपोर्ट… विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे वक्त बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से फ्लॉप दिखाई दिए थे. सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली ने शतक जड़ा था. फिर बाकी के चार मैचों में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए थे. इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी की तरफ रुख करने का फैसला किया।
बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले 30 जनवरी से खेले जाने हैं. इस आखिरी चरण में दिल्ली की टीम अपना मुकाबला रेवले के खिलाफ खेलेगी. इसी मुकाबले में किंग कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं. मुकाबले में कोहली का नाम टीम में शामिल किया जा चुका है. कोहली ने रणजी मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम के साथ अरुण जेटली स्टेडिमय में अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली के अभ्यास की तमाम झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
12 साल से ज्यादा वक्त बाद करेंगे वापसी
बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने रणजी ट्रॉफी का आखिरी मैच नवंबर 2012 में खेला था. कोहली ने दिल्ली के लिए यह मुकाबला उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. हालांकि मुकाबले में कोहली कुछ खास नहीं कर सके थे. उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में कोहली ने 14 रन और दूसरी पारी में 43 रन स्कोर किए थे.विराट कोहली (Virat Kohli) को दोनों पारियों भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था।
विराट कोहली का रणजी करियर
गौरतलब है कि किंग कोहली ने नवंबर, 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मुकाबले के जरिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में रणजी ट्रॉफी के 23 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों में उन्होंने 50.77 की औसत से 1574 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक निकले हैं।