फिरोजाबाद : ये स्वास्थ्य विभाग भी बड़े अजीब तरीके से काम करता है। कभी किसी को एंबुलेंस नहीं मिलती ताे कभी अस्पतालों में लोगों को दवाइयों वगैरह के लिए परेशान होना पड़ जाता है। ये किसी एक राज्य की बात नहीं है, कहीं न कहीं से कोई न कोई कोताही सामने आ ही जाती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां टीबी के एक मरीज की खाली ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ फुटपाथ पर पड़े होने की तस्वीर ने खलबली मचा दी। Video Viral को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कड़ी टिप्पणी की है।
फिरोजाबाद के गांधी पार्क चौराहे का है वाकया
वाकया गांधी पार्क चौराहे का है। पता चला है कि खचेर पाल नामक एक टीबी मरीज का खाली ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ फुटपाथ पर पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसके बाद स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। पहले सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार ने मरीज के घर पहुंचकर उसे मैडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद डीएम रमेश रंजन ने अस्पताल पहुंचकर हाल पूछा।
अब हो रही ये बयानबाजी
इस वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कड़ी टिप्पणी की है। यादव ने लिखा, ‘उप्र में प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था फुटपाथ पर…और कुछ नहीं कहना है, क्योंकि बाकी सब ये तस्वीर कह रही है। भाजपा वाले समझ लें अपनी कुर्सी बचाने से बड़ा काम, जनता की जान बचाना है’। उधर, इस बारे में डीएम रमेश रंजन का कहना है कि वीडियो को गलत तथ्यों के साथ वायरल किया गया है। सांस लेने में परेशानी के कारण खचेर पाल सिंह आगरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। परिजन सुबह उसकी छुट्टी करा लाए। घर आते वक्त सिलेंडर लेने के लिए वो गांधी पार्क चौराहे पर रुके थे।
News80 की Website पर देश-दुनिया की और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीले अक्षरों पर क्लिक करें