Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

Muzaffarnagar के गाँव भसानी में बस का शुभारंभ, बालियान-अनिल कुमार भी मौजूद…

Muzaffarnagar के गाँव भसानी में बस का शुभारंभ, बालियान-अनिल कुमार भी मौजूद...

मुजफ्फरनगर (अमित कुमार): खबर यूपी के मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) से है, जहां मुख्यालय से लगभग 10-12 किलोमीटर दूर पुरकाजी क्षेत्र के अंतर्गत गाँव भसानी के ग्रामीणों को सिटी या मुख्य मार्ग पर आने के लिए बड़ी दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसमें ग्रामीणों की मांग पर सरकार मे जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को एक अच्छी सौगात दी गई  है।

 

 

Muzaffarnagar के गाँव भसानी में बस का शुभारंभ

 

Muzaffarnagar के गाँव भसानी में बस का शुभारंभ, बालियान-अनिल कुमार भी मौजूद...

 

बता दे कि मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) के गांव भसानी के बाहर आज रोडवेज बस का शुभारंभ किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार सहित कई नेतागण मौजूद रहे है। ग्रामीणों की माने तो गांव मे रहने वालों के साथ साथ आसपास कहीं गांव के लोगों को भी यहां पर इस बस के द्वारा एक अच्छी यातायात सुविधा उपलब्ध होगी।

 

 

ह भी पढ़ें: Muzaffarnagar पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल…

 

 

Muzaffarnagar के गाँव भसानी में बस का शुभारंभ, बालियान-अनिल कुमार भी मौजूद...

 

ताकि समय रहते हुए वह अपना सफर पूरा कर सके सरकार की सुविधा से ग्रामीण खुश नजर आए।रोडवेज बस की सुविधा मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) से होते हुए गाँव भसानी और पुरकाजी से वापस मुजफ्फरनगर के रूट पर गाँव की सवारियों को अब सुविधा मिलेगी। आपको बता दे कि मुजफ्फरनगर के गाँव भसानी के बाहर मैंन रोड पर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में वृक्षारोपण भी किया गया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *