कौशांबी (Kaushambi) (सैफ रिज़वी) : खबर यूपी के कौशांबी (Kaushambi) से है, जहां कौशाम्बी जिले में गरीबो को राशन बांटने वाले कोटेदार पर ग्रामीणों ने घटतौली करने और अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया है,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार दो से ढाई किलो राशन प्रत्येक राशन कार्ड पर कम तौल कर देता है, वही रिफाइंड,वाशिंग पाउडर,साबुन आदि समान देने के लिए 100 रुपए की मांग करता है,रुपए नही देने पर राशन नहीं देता है।
Kaushambi में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
जिसको लेकर कौशांबी (Kaushambi) के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और कोटेदार की दुकान के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है। दरअसल पूरा मामला कौशांबी के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पवैया गांव का है, जहा राशन कार्ड धारको ने राशन की घटौली को लेकर हंगामा किया है,घटतौली कों लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है,दो से ढाई किलो प्रति राशन कार्ड पर राशन कम देने का कोटेदार पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : by-election को लेकर सपा-काग्रेंस में इस सीट पर फंसा पेंच….
राशन की दुकान पर जबरन वाशिंग पाउडर,रिफाइंड के नाम पर धन उगाही का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है,वही वाशिंग पाउडर व साबुन ना लेने पर राशन नहीं दिया जाता है ,कार्ड धारको ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की है। पवैया गांव के कोटेदार राम लाल पर अवैध वसूली और घटतौली का आरोप लगा है।