सहारनपुर (शमीम अहमद): बेहट नगर पंचायत की सभासद आयशा उर्फ विजयलक्ष्मी (Vijay Lakshmi became Ayesha) के द्वारा लगाए गए गणतंत्र दिवस के शुभकामना के फ्लैक्स बोर्ड को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बजरंग दल के ब्लोपासना प्रमुख हरीश कौशिक ने एसडीएम बेहट को ज्ञापन सौंपकर लव जिहाद की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होने की आशंका जताते हुए उक्त बोर्ड को हटवाने की मांग की थी।
भीम आर्मी जय भीम संगठन के जिला अध्यक्ष सन्नी गौतम की अगुवाई में सभासद आयशा और दर्जनों कार्यक्ता बेहट तहसील मुख्यालय पहुंचे और पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
जिला अध्यक्ष सन्नी गौतम ने चेतावनी दी कि यदि उनके बोर्ड के साथ छेड़छाड़ की गई तो उनका आंदोलन किया जाएगा। सभासद आयशा उर्फ विजयलक्ष्मी ने कहा कि स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उनपर बोर्ड से नाम बदलवाने का प्रेसर बना रहे हैं जो गलत है। उन्होंने कानून व् संविधान के दायरे में रहकर शादी की है और वै एक जनप्रतिनिधि हैं। आरोप हैं कि प्रशासन द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
ये हैं पुरे विवाद की जढ़ (Vijay Lakshmi became Ayesha)
आपको बता दें कुछ दिन पूर्व सभासद विजयलक्ष्मी (Vijay Lakshmi became Ayesha) के द्वारा बेहट क्षेत्र के रहने वाले टीपू सुल्तान से शादी कर ली गई थी जिसके बाद उसने अपना नाम बदलकर आयशा रख लिया था, अब आयशा के द्वारा जिले में फ्लेक्स बोर्ड लगवाए गए हैं। जिन पर उसने अपना नाम आयशा और विजयलक्ष्मी लिखा है जिसको लेकर एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है।
बजरंग दल के द्वारा इसको लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है, और प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस तरह के बोर्ड लगाना लव जिहाद को बढ़ावा देता है वही आयशा के समर्थन में उतरे भीम आर्मी जय भीम संगठन के जिला अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा है, कि अगर उनके बोर्ड प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई की जाती है तो जिले में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा