बागपत (हैदर मलिक): खबर यूपी के बागपत (bagpat) से है, जहां बड़ौत कस्बे में महिला से मारपीट का लाईव वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि घर के बाहर पानी की लाइन बिछा रहे ठेकेदार और मजदूरों ने उनके साथ मारपीट की । घर में लाइट का तार डालने को लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद ठेकेदार और उसके गुर्गों ने महिला के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की ।
bagpat में लाईव मारपीट का वीडिओ वायरल
बचाव में आए उसके परिजनों के साथ भी जबरदस्त मारपीट की गई। फिलहाल महिला ने आरोपी के खिलाफ एसपी बागपत (bagpat) को शिकायत करते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है! महिला की शिकायत पर बागपत (bagpat) पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आरोप है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी उसकी कार्रवाई नहीं हुई है ।और वह अधिकारियों के चक्कर लगा रही है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा पहुंचे Arvind Kejriwal , सीएम पद से इस्तीफे के बाद पहला रोड शो…
दरअसल घटना बागपत (bagpat) के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के कस्बे की है। जहां कॉलोनी में जल विभाग के कर्मचारी लाइन डाल रहे थे।उसी दौरान उन्हें बिजली की आवश्यकता हुई तो एक महिला ने उन्हें अपने घर से बिजली दे दी ।इसके बाद महिला ने तार हटाने के लिए कहा तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।जल विभाग के ठेकेदारों और उनके गुर्गों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।