Posted inखबर / बॉलीवुड

vicky jain टॉप 5 से हुए बाहर, फस्ट पोजिशन पर किस कंटेस्टेंट ने जमाया कब्जा, जानिए..  

vicky jain टॉप 5 से हुए बाहर, फस्ट पोजिशन पर किस कंटेस्टेंट ने जमाया कब्जा, जानिए..  
ब्यूरो रिपोर्ट: सलमान खान के शो बिग बॉस 17 को लगभग दो महीने बीत चुके हैं। वहीं विक्की जैन(vicky jain) टॉप 5 की लिस्ट से बहार हो चुके है। इस बार शो में कई दिग्गज और नामी हस्तियों ने घर में एंट्री की है। जैसे शो आगे बढ़ रहा है, घर वालो के बीच कॉम्पेटीशन देखने को मिल रहा है। ऐसे में शो को रोमांचक बनाए रखने के लिए बिग बॉस  कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते देखे जा रहे है।
vicky jain टॉप 5 से हुए बाहर, फस्ट पोजिशन पर किस कंटेस्टेंट ने जमाया कब्जा, जानिए..  
करण जौहर ने पिछले हफ्ते शो को होस्ट किया था। उन्होंने मनारा चोपड़ा को उनके बर्ताव के लिए सुनाई। सलमान खान ने भी इस हफ्ते मनारा के उनके बिहेवियर पर सवाल उठाए। इसके बाद भी मनारा ने बिग बॉस 17 के टॉप कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह बना ली है। सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में इस हफ्ते के लिए 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। खानजादी,  विक्की जैन(vicky jain) अभिषेक कुमार और नील भट्ट और में से कोई एक इस हफ्ते बेघर हो जाएगा।

vicky jain टॉप 5 से हुए बाहर

इसमें विक्की(vicky jain) जैन का नाम सबसे पहले है पिछले कुछ हफ्तों से बिग बॉस के ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट्स की लिस्ट विक्की जैन का नाम था। विक्की नॉमिनेट होने के साथ टॉप 5 कि लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं। मीडिया ने बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की है। नॉमिनेट हुए नील भट्ट ने अपनी पोजिशन बरकरार रखी है। इस लिस्ट में वह पांचवे स्थान पर हैं।  उनसे एक कदम आगे हैं उनकी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा है।
vicky jain टॉप 5 से हुए बाहर, फस्ट पोजिशन पर किस कंटेस्टेंट ने जमाया कब्जा, जानिए..  
इस बार टॉप 3 में शामिल हुए नाम में एक की पोजिशन में बदलाव हुआ है। जहां, पिछले कुछ हफ्तों से विक्की जैन(vicky jain) छाए हुए थे। वहीं  उनकी जगह मनारा चोपड़ा ने ले ली है। मनारा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी हैं।  फस्ट पोजिशन पर हमेशा की तरह मुनव्वर फारुकी ही हैं। दूसरे नंबर पर अंकिता लोखंडे  की पोजिशन बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *