ब्यूरो रिपोर्टः अपने सियासी बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओ में रहने वाले बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर तंज कसा है. भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को सांसद निधि से पांच करोड़ की लागत के 91 कार्यों का शिलान्यास किया. वरुण गांधी ने कई गांवों में जनसंवाद किया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की आवाज उठाने में उनको काफी नुकसान होता है. लेकिन वह अपने नुकसान की चिंता नहीं करते।
सांसद ने कहा कि आखिर ऐसा क्यों है कि किसानों को समय पर गन्ना भुगतान नहीं होता है. वरुण गांधी ने कहा कि सांसद निधि समय से पहले खर्च करने का रिकॉर्ड यूपी में पीलीभीत के नाम ही होगा. इस दौरान गन्ना भुगतान, पेपरलीक को लेकर व्यवस्था पर फिर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वह समझौते की नहीं, सिद्धांतों की राजनीति करते हैं।
उस राजनीति का हिस्सा बनेंगे जो अपनी चिंता न कर राष्ट्र की चिंता करे.वर्तमान में लोगों के मन में अविश्वास पैदा हो रहा है कि राजनीति में लोग लालच के लिए आते हैं. न कि राष्ट्र निर्माण के लिए. आपको बता दे कि वरूण गांधी ने अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया है. वरूण गांधी अक्सर किसानों के मुद्दों को जोरो शोरो से उठाते है।
बहराल अब इस तरीके के वरूण के तेवर कही ना कही कई बड़े सवाल खड़े कर रहे है. 24 से पहले बीजेपी क्या वरूण गांधी पर कोई एक्शन लेती है ये भी देखने वाली बात होगी।