ब्यूरी रिपोर्टः लोकसभा चुनाव से पहले वाराणसी (Varanasi)को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस सौगात मिलने जा रही है, नरेंद्र मोदी रविवार से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने दौरे के दूसरे दिन वाराणसी से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
Varanasi में वंदे भारत एक्सप्रेस होगी रवाना
बनारस रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिये 20 दिसंबर से दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा. आपको बता दे कि वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते सिर्फ 6 दिन ही चलेगी, मंगलवार को ये ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. वाराणसी से दिल्ली की ओर चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर रेलवे की ओर समय सारणी जारी की गई है।
जिसके मुताबिक ये ट्रेन संख्या 22415 सुबह 6 बजे वाराणसी (Varanasi)से रवाना होगी. ट्रेन सुबह 7.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. यहां इसका चार मिनट का स्टॉपेज होगा. दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर में रुकते हुए दोपहर 2.05 बजे अपने गंतव्य स्थान दिल्ली पहुंचने में 5 मिनट का वक्त ज्यादा लेगी. वंदे भारत ट्रेन कुल 16 कोच होंगे. जिनमें 2 कोच एग्जीक्यूटिव कार और अन्य चेयरकार के ही रहेंगे।