Posted inAbout us / उत्तर प्रदेश / खबर / होम

UP Board एग्जाम में नहीं होगी समय की कमी, बस पेपर सॉल्व करते वक्त फाॅलो करें ये टिप्स ….

UP Board एग्जाम में नहीं होगी समय की कमी, बस पेपर सॉल्व करते वक्त फाॅलो करें ये टिप्स ....

ब्यूरो रिपोर्ट... यूपी बोर्ड (UP Board) दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 24 फरवरी, 2025 से शुरू होनी हैं। एग्जाम के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसलिए, परीक्षार्थियों के लिए अब एक-एक दिन बेहद कीमती है। स्टूडेंट्स को अब इन बचे हुए दिनों में अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना है और एग्जाम में शामिल होना है। इसी क्रम में स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे क्वैश्चन पेपर को समय पर पूरा करने से जुड़ी कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे परीक्षार्थियों को एग्जाम में समय की कमी न रहे। आइए डालते हैं इन टिप्स पर एक नजर।

 

UP Board एग्जाम में नहीं होगी समय की कमी, बस पेपर सॉल्व करते वक्त फाॅलो करें ये टिप्स ....

1- 15 मिनट का करें सही इस्तेमाल

सबसे जरूरी यह है कि बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए छात्र-छात्राओं को 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाता है। स्टूडेंट्स को इस वक्त का सही इस्तेमाल करते हुए पहले ठीक ढंग से क्वैश्चन पेपर को पढ़ लेना चाहिए। इससे प्रश्नों में कोई कंफ्यूजन नहीं रहेगा कि, किस सेक्शन से कितने प्रश्न पूछे गए हैं या फिर कितने सवाल के जवाब देने हैं।

 

UP Board एग्जाम में नहीं होगी समय की कमी, बस पेपर सॉल्व करते वक्त फाॅलो करें ये टिप्स ....

 

ईजी क्वैश्चन को पहले करें सॉल्व

यूपी बोर्ड एग्जाम (UP Board) में पहले ईजी क्वैश्चन के आंसर दे सकते हैं। इससे निश्चित तौर पर आप स्पीड पकड़ सकेंगे और जल्दी-जल्दी एग्जाम के कुछ क्वैश्चन निपटा सकेंगे, लेकिन बस इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त रहें कि आपको इनके जवाब कंफर्म पता हैं।

 

UP Board एग्जाम में नहीं होगी समय की कमी, बस पेपर सॉल्व करते वक्त फाॅलो करें ये टिप्स ....

 

UP Board एग्जाम में एक प्रश्न पर ज्यादा समय न खर्च करें

यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board) में एक प्रश्न पर ज्यादा समय न लगाएं। अगर प्रश्न पत्र में कोई सवाल नहीं आता है तो उसको छोड़कर आगे बढ़ें और दूसरे क्वैश्चन साॅल्व करें। कई बार स्टूडेंट्स पर एग्जाम स्ट्रेस इतना हावी हो जाता है कि, जिसका जवाब नहीं भी मालूम होता है उसके लिए भी सोच-सोच कर लिखते रहें। भले ही उसका उत्तर गलत हो। ऐसे में जरूरी है कि, उस प्रश्न को वहीं छोड़कर दूसरे सवालों को हल करें।

 

UP Board एग्जाम में नहीं होगी समय की कमी, बस पेपर सॉल्व करते वक्त फाॅलो करें ये टिप्स ....

 

लॉन्ग आंसर लिखने को सेक्शन में डिवाइड करें

यूपी बोर्ड एग्जाम (UP Board) में पूछे जाने वाले लॉन्ग आंसर में कई बार परीक्षार्थी लंबा समय लगा देते हैं, जिसके चलते उन्हें परीक्षा में समय की कमी से जूझना पड़ता है, ऐसा आपके साथ न हो तो इसके लिए आप दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के उत्तर को छोटे-छोटे सेक्शन में बांट लें। इंट्रो के साथ सभी पूछे गए प्वाइंटर को शामिल करें।

 

UP Board एग्जाम में नहीं होगी समय की कमी, बस पेपर सॉल्व करते वक्त फाॅलो करें ये टिप्स ....

 

 

UP Board एग्जाम में नहीं होगी समय की कमी, बस पेपर सॉल्व करते वक्त फाॅलो करें ये टिप्स ....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *