Posted inखबर / उत्तर प्रदेश / शामली

यूपी के Shamli में दिखा अनोखा भंडारा, आवारा कुत्तों ने किया भरपेट भोजन…

यूपी के Shamli में दिखा अनोखा भंडारा, आवारा कुत्तों ने किया भरपेट भोजन…

Shamli (दीपक राठी) :  खबर यूपी के शामली(Shamli) से है, बता दे कि अक्सर आपने इंसानों के लिए बहुत भंडारे देखे होंगे और सुने होंगे. लेकिन शामली (Shamli) शहर में एक मोहल्ले के कुछ लोगों के द्वारा बेहद अनोखा भंडारा किया जा रहा है. क्योंकि यह भंडारा इंसानों के लिए नहीं बल्कि सड़क पर घूमने वाले बेजुबान कुत्ता के लिए किया जा रहा है।

यूपी के Shamli में दिखा अनोखा भंडारा, आवारा कुत्तों ने किया भरपेट भोजन…

यूपी के Shamli में दिखा अनोखा भंडारा

जहां एक ई रिक्शा में खाने की सामग्री लेकर शहर में जगह-जगह घूमते हुए कुत्तों को दूध बिस्किट मक्खन ब्रेड आदि  खिलाया जा रहा है। जिसे देखकर हर कोई भंडारा करने वाले लोगों की सोच को सलाम करता नजर आ रहा है। आपको बता दें  गुरुवार को मोहल्ला बैंड मार्केट शामली (Shamli) निवासी के कुछ लोगों के द्वारा लावारिस  कुत्तों के लिए एक चलते फिरते भंडारे का आयोजन किया गया है ।

यूपी के Shamli में दिखा अनोखा भंडारा, आवारा कुत्तों ने किया भरपेट भोजन…

जिसमें एक ई रिक्शा पर कुत्तों का भोजन  लिखे हुए बैनर लगाकर उसमें कुत्तों के लिए दूध, माखन, बिस्किट, ब्रेड अत्यधि  खाद्य सामग्री रखकर  शहर के  विभिन्न मोहल्ला  कैराना रोड, दिल्ली रोड, वी वी इंटर कॉलेज रोड, बैंड मार्केट, नया बाजार, कबाडी बाजार सहित कई जगहों पर कुत्तों को दूध, ब्रेड बिस्कुट आदि सड़क पर घूम रहे कुत्तों को खिलाया गया।

यूपी के Shamli में दिखा अनोखा भंडारा, आवारा कुत्तों ने किया भरपेट भोजन…

भंडारे का आयोजन करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा परमात्मा की कृपया से मिली है. जिसके चलते आज उन्होंने सड़क पर घूमने वाले सैकड़ो लावारिस कुत्तों को खाना खिलाकर पुण्य कमाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *