वाराणसी(धर्मेन्द्र कुमार): वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे। इसको लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जब हमारे पास संगठन से निकलकर देश के शीर्ष स्थान पर बैठे प्रधान सेवक और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी है यह देश के लिए गर्व की बात है। (Anurag Thakur) कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की उपलब्धियां नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि जीत दिलाने का लक्ष्य रखा जाए।
केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने राहुल गांधी पर कसा तंज
(Anurag Thakur) ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार यूपी में 80 में से 80 सीट एनडीए जीतेंगी। देश में 400 के पार सीट जीतेंगे। वही राहुल गांधी के सनातन विरोधी बयान के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी की हालत ऐसी हो गई है कि उनकी गाड़ी के आगे और पीछे कोई नहीं हैं, ऐसे हताश-निराश राहुल बार-बार बयान देंगे, जहां उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है, जहां नेहरू गांधी परिवार के नाम पर वोट मिलता था, आज उनको सुनने के लिए कोई नहीं आता है।
अब तो राहुल गांधी हताश और निराशा दिखेगें ही। दूसरा कि वह जब यहां से हार कर वायनॉट चले गए तो उत्तर प्रदेश के बारे में जो उन्होंने टिप्पणी की थी, उसका दर्द आज भी उत्तर प्रदेश के लोगों में है। सोनिया गांधी को भी उनके क्षेत्र से कई बार जिताया लेकिन उन्होंने अपने क्षेत्र की अनदेखी की जिसकी नाराजगी साफ जनता में दिख रही है।