ब्यूरो रिपोर्ट: शामली। जनपद के 33 परीक्षा केंद्रों पर 22 फरवरी से यूपी बोर्ड (Board) की हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। इसके लिए चुनाव में इस्तेमाल आने वाली ईवीएम की तर्ज पर ही बोर्ड के प्रश्न पत्रों की निगरानी होगी। (Board) परीक्षा केंद्रों पर बने जिस स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्र रखें जाएंगे, उसकी निगरानी के लिए नाइट विजन कैमरे के साथ ही 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा।
सभी परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रधानाचार्य कक्ष से अलग एक सुरक्षित कक्ष को स्ट्रांग रूम तैयार किया गया है। इसमें दो अलग अलग अलमारियों की व्यवस्था होगी। पहली डबल लॉक युक्त अलमारी में परीक्षा से पहले प्रश्न पत्रों को रखने की व्यवस्था होगी। दूसरी अलमारी में बचे प्रश्नपत्रों व बंडल स्लिप को रखा जाएगा।
22 फरवरी से Board बोर्ड की होगी परीक्षा शुरु
स्ट्रांग रूम एवं इसमें रखी अलमारियों की डीवीआर की रिकार्डिंग क्षमता कम से कम 30 दिनों की होगी। (Board)परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र पहुंचने पर उनके स्ट्रांग रूम की रिकार्डिंग व संपूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र के कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग कम से कम छह महीने तक सुरक्षित रखनी होगी। जिसे आवश्यकता पढ़ने पर बोर्ड को उपलब्ध कराना होगा।
परीक्षा केंद्र पर रहेंगे चाक चौबंद इंतजाम
24 घंटे और सातों दिन पुलिस बल करेंगे प्रश्नपत्रों की निगरानी
स्ट्रांग-रूम की चाबी केंद्र पर तैनात स्टेटिक- मजिस्ट्रेट के पास रखी जाएगी सुरक्षित ।
परीक्षा से पहले पेपर लीक होने पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक होंगे जिम्मेदार ।
स्ट्रांग रूम में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी का मोबाइल फोन के साथ प्रवेश रहेगा वर्जित ।
परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। परीक्षा की शुचिता को कायम रखने के लिए इस बार प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
जेएस शाक्य, डीआईओएस