WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

Shamli में दो किसानों ने रोडवेज बस चालक को मारपीट कर किया घायल, जाने पूरा मामला…

शामली (दीपक राठी): खबर उत्तर प्रदेश के जनपद शामली (Shamli) से है, जहां शामली शुगर मिल में भैंसा बुग्गी में गन्ना लादकर शुगर मिल जा रहे दो युवकों ने मामूली कहासुनी के चलते रोडवेज चालक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया साथ ही बस का शीशा भी तोड़ दिया और अपनी भैंसा बोगी लेकर मौके से फरार हो गए। दरअसल आपको बता दे पूरा मामला शामली (Shamli) कोतवाली क्षेत्र के अजंता चौक का है। जहा पर भैंसा बुग्गी सवार दो युवकों ने साइड न मिलने को लेकर रोडवेज चालक के साथ हुई मामूली कहासुनी को लेकर उसकी बीच सड़क जमकर धुनाई कर दी और बस का शीशा भी तोड़ दिया।

 

Shamli में दो किसानों ने रोडवेज बस चालक को मारपीट कर किया घायल

 

Shamli में दो किसानों ने रोडवेज बस चालक को मारपीट कर किया घायल, जाने पूरा मामला...

 

और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना के वक्त बस में दर्जनों सावरिया मौजूद थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची शामली (Shamli) पुलिस ने बस को बीच सड़क से हटवाकर पूरी घटना की जानकारी ली।बताया जा रहा है कि बड़ौत डिपो की यह रोडवेज बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से देहरादून के लिए जा रही थी। जिसमे करीब 65 सावारिया मौजूद थी जो की वारदात को देखते हुए बस से उतरकर डर के मारे इधर उधर हो गए। शामली का अजंता चौक चौराहा व्यस्ततम चौराहा है।

 

Shamli में दो किसानों ने रोडवेज बस चालक को मारपीट कर किया घायल, जाने पूरा मामला...

 

जहा पर दिन रात पुलिस कर्मी भी तैनात रहते है और जिस समय यह पूरी घटना हुई उस समय भी पुलिसकर्मी वही पर मोजूद थे।लेकिन किसी ने ड्राइवर को बचाने की जहमत नहीं उठाई। घटना के बाद रोडवेज बस के चालक ने बताया कि वह जैसे ही अजंता चौराहे पर पहुंचे तो वहा पर ट्रैफिक रुका हुआ था। लेकिन साइड के रास्ते पीछे से भैंसा बुग्गी में गन्ना लेकर आए दो युवकों ने बिना किसी वजह ही पहले तो उसे डंडा मार दिया।

 

यह भी पढ़ें: neem shot को रोजाना खानी पेट पीने से मिलते हैं ये कई फायदे…

 

जिससे वह लहूलुहान हो गया और बस से आगे निकलते वक्त उक्त युवकों ने बस के अगले शीशे पर डंडा मारकर उसे भी तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। वही चालक ने यह भी बताया कि घटना के वक्त पुलिस कर्मी भी वही पर मोजूद थे लेकिन किसी ने भी उक्त युवकों को नहीं रोका। फिलहाल शामली (Shamli) पुलिस ने चालक को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top