मुरादाबाद( मनोज कश्यप): खबर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से है, जहा कांठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवको को गिरफ्तार किया, आपको बता दे कि 6 बाइक ओर 2 बाइक के पार्ट्स बरामद किए है, चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति बाइक पर आते हुए दिखाई दिए, जब उनसे पूछताछ की गई तब वह सही से जवाब नहीं दे पाए, पुलिस ने कागज दिखाने को कहा कागज भी नहीं दिखा पाए।
उनकी निशान देही पर अन्य बाइक बरामद की गई, 1 फैजान पुत्र मोहम्मद नासिर शोहरा जिला बिजनौर का रहने वाला है, 2 हसीन अहमद पुत्र अब्दुल रशीद सलेमपुर थाना कांठ का रहने वाला है, उनकी बाइक के पार्ट्स की दुकान है, गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में हसीन ने बताया कि यह चोरी की बाइक लाया करते थे और उनके पार्ट्स को अलग-अलग करके बेचा करते थे।
इन लोगों ने दो नाबालिक लड़कों को भी रख रखा था, जिनके साथ मिलकर यह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। जिसके चलते अब मुरादाबाद पुलिस ने चेंकिग के दौरान दो अभियुक्त व 6 बाइक ओर 2 बाइक के पार्ट्स बरामद किए।