Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

आज आंदोलन के समर्थन में हाईवे पर Tractor श्रृंखला बनाकर विरोध जतायेगें किसान..

आज आंदोलन के समर्थन में हाईवे पर Tractor श्रृंखला बनाकर विरोध जतायेगें किसान..

ब्यूरो रिपोर्ट: भाकियू  प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने नेतृत्व में पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में आज  ट्रैक्टर (Tracto) श्रृंखला हाईवे  पर बनाई जा रही है। इससे पहले  BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली जाने वाले रास्तों पर आज ट्रैक्टर खड़े कर किसान अपना हक मांग रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से किसान ट्रैक्टर लेकर खड़ें होंगे। एक तरफ से वाहन चलते रहेंगे। किसान सुबह हाईवे पर पहुंचे हैं और शाम चार बजे तक वापस चले जाएंगे।

आज आंदोलन के समर्थन में हाईवे पर Tractor श्रृंखला बनाकर विरोध जतायेगें किसान..

किसानों का कहना है कि सरकार ने गांव, गरीब, मजदूरों के खिलाफ गलत फैसले दिए हैं। यूपी पुलिस के अभ्यर्थियों का ताजा उदाहरण सबके सामने हैं। अग्निवीर भर्ती का विरोध है। ड्राइवरों के खिलाफ लाया गया फैसला गलत है। मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर श्रृंखला के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है। हाईवे के सभी थानों की पुलिस को सुरक्षा व व्यवस्था बनाने के लिए आदेश किए गए हैं।

हाईवे पर Tractor श्रृंखला बनाकर विरोध जतायेगें किसान

वहीं किसानों ने अपने ट्रैक्टर(Tractor) हाईवे पर लाकर खड़े कर दिए हैं मेरठ में किसानों ने एनएच 58 पर अपने ट्रैक्टर पार्क कर दिए हैं। किसान यहां पुतला जलाने और विरोध प्रदर्शन करने के बाद वापस लौट जाएंगे। कंकरखेड़ा में नेशनल हाईवे- 58 पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एमएसपी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। इस दौरान किसानों ने ट्रैक्टर (Tractor) लगाकर हाईवे को बंद कर दिया। किसानों द्वारा हाईवे पर कब्जे के दौरान भीषण जाम की स्थिति बन गई।

आज आंदोलन के समर्थन में हाईवे पर Tractor श्रृंखला बनाकर विरोध जतायेगें किसान..

जाम के दौरान जिलाध्यक्ष व सीओ दौराला के बीच नोकझोंक भी हो गई। मेरठ में जहां कई किसानों नेताओं पर पुलिस की पैनी नजर है, तो वहीं पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने को लेकर किसान कार्यकर्ताओं से बातचीत कर यातायात को बाधित न करने की अपील की। बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर  हरियाणा व पंजाब के किसान एमएसपी की मांग को लेकर काफी दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकरियों ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश भर में हाईवे जाम किया जा रहा है। बता दें कि ट्रैक्टर (Tractor) श्रृंखला बनाए जाने वाले हाईवे से एक नहीं बल्कि सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों का प्रतिदिन आना-जाना होता है। वहीं दिल्ली और उत्तराखंड से भी हजारों छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। इन वाहनों में सवार लोगों को ट्रैक्टर श्रृंखला से परेशानी हो सकती है। 

आज आंदोलन के समर्थन में हाईवे पर Tractor श्रृंखला बनाकर विरोध जतायेगें किसान..

 

किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर  जिले की सीमा पुरकाजी के भूराहेड़ी से खतौली के गांव भंगेला तक ट्रैक्टर श्रंखला बनाई जा रही है। हाईवे पर  ट्रैक्टर (Tractor) की लाइन दूर तक चलेगी।  जिस कारण हाईवे का यातायात काफी प्रभावित हो सकता है। शामली में भी संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू कार्यकर्ता और किसान अपने ट्रैक्टर (Tractor) लेकर हाईवे पर पहुंच गए हैं। 

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आह्वान पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कैराना में पानीपत खटीमा, थानाभवन में दिल्ली सहारनपुर, कांधला में  दिल्ली शामली हाईवे, हरड़ में किसानों ने हाईवे किनारे ट्रैक्टरों (Tractor) को दिल्ली की तरफ मुंह कर खड़ा कर विरोध जताया। किसानों ने एसएसपी कानून समेत विभिन्न मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की।

आज आंदोलन के समर्थन में हाईवे पर Tractor श्रृंखला बनाकर विरोध जतायेगें किसान..

भाकियू जिलाध्यक्ष कालिंद्र मलिक ने कहा कि किसानों की मांगे पूरी नहीं की गई तो किसान दिल्ली कूच करने में भी पीछे नहीं रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। मेरठ में ट्रैक्टर (Tractor) परेड को लेकर हाईवे से गुजरने वाले वाहन शहर का रुख कर रहे हैं। ऐसे में शहर के भीतर भी लोग जाम की समस्या से जूझने लगे हैं। पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी है।

मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर समेत पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में पुलिस प्रशासन ट्रैक्टर श्रृंखला को लेकर अलर्ट है।मेरठ के परतापुर में किसान न सिर्फ ट्रैक्टर लेकर हाईवे पर पहुंचे बल्कि पारंपरिक बैलगाड़ी लेकर भी पहुंचे। यह खास बैलगाड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *