Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / शामली

Shamli में न्याय के लिए सड़क पर उतरा प्रतिष्ठित बीज व्यापारी, ये है वजह…

Shamli में न्याय के लिए सड़क पर उतरा प्रतिष्ठित बीज व्यापारी, ये है वजह...

शामली (Shamli) (दीपक राठी): खबर यूपी के शामली (Shamli) से है, जहां प्रतिष्ठित बीज व्यापारी का पुत्र एवं पुत्रवधू शिव मूर्ति पर हाथों में तख्तिया लेकर न्याय की गुहार लगाते खड़े दिखाई दिए। बीज व्यापारी के पुत्र का आरोप है कि उसके पिता व भाई ने उसे व उसकी पत्नी को धोखे से घर से बाहर निकाल दिया है और उक्त मकान का वसीयत उसके छोटे भाई को बना दिया है। जिसके संबंध में पीड़ित संपत्ति द्वारा शामली (Shamli) पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है।

 

Shamli में न्याय के लिए सड़क पर उतरा प्रतिष्ठित बीज व्यापारी

 

Shamli में न्याय के लिए सड़क पर उतरा प्रतिष्ठित बीज व्यापारी, ये है वजह...

 

लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण दंपति मजबूरन हाथों में तख्तीया लेकर न्याय की गुहार लगाता दिखाई दे रहे हैं। दपत्ति का साफ तौर पर कहना है कि  जब तक उन्हें उनकी हिस्से की वसीयत नहीं मिलेगी। तब तक वह इसी तरह दिन रात चौराहे पर खड़े होकर न्याय की गुहार लगाते रहेंगे। आपको बता दे कि शामली (Shamli) कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नंदू प्रसाद निवासी सचिन संगल अपनी पत्नी के साथ हाथों में तख्तिया लेकर शिव मूर्ति पर  खड़े दिखाई दिए। जहां दंपति को देख राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

 

Shamli में न्याय के लिए सड़क पर उतरा प्रतिष्ठित बीज व्यापारी, ये है वजह...

 

पीड़ित युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पिता शहर का एक प्रतिष्ठित बीज व्यापारी है। पीड़ित का आरोप है कि उसका पिता व भाई उस पर अपनी पत्नी से तलाक लेने का दबाव बनाते है, और जब उसने अपनी पत्नी को तलाक देने से इनकार कर दिया तो करीब तीन माह पूर्व उसके पिता ने उसे व उसकी पत्नी को धोखे से  घर से बाहर निकाल दिया और और उसके हिस्से की वसीयत का मालिक उसके छोटे भाई को बना दिया है। जिसके बाद से बेघर हुआ दंपति  सड़क पर दर बदर की ठोकरे खाने पर मजबूर है।

 

यह भी पढ़ेः Sanjeev Balyan का ये बयान जमकर हो गया वायरल, सुन बीजेपी भी हैरान…

 

Shamli में न्याय के लिए सड़क पर उतरा प्रतिष्ठित बीज व्यापारी, ये है वजह...

 

दंपति का कहना है कि इस मामले को लेकर उनके द्वारा शामली (Shamli) पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन आज तक कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके चलते आज उन्हें मजबूरन हाथों में तख्तिया लेकर सड़क पर न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है। पीड़ित दंपति का साफ तौर पर कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे इसी तरह सड़कों पर खड़े होकर न्याय की गुहार लगाते रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *