Posted inउत्तर प्रदेश / खबर

यूपी के Kaushambi में पक्की कब्र का निर्माण, जाने क्या है पूरा मामला…

यूपी के Kaushambi में पक्की कब्र का निर्माण, जाने क्या है पूरा मामला...

कौशांबी (मोहम्मद जोहर): कौशांबी ( Kaushambi) ज़िले में एक प्राथमिक विद्यालय ऐसा है जहा पर ज़िंदा इंसान जाना पसंद नही करते है। ऐसे में स्कूल जाने के लिए छात्र-छात्राएं हिचकिचाते है। स्कूल के अलग बगल मुस्लिम कब्रस्तान है। इसका खुलासा तब हुआ जब दो सगे भाइयों ने अपनी बहन की कब्र को ईंट-गारे के मसले से पक्की बनवा दी। हालांकि हेड मास्टर की शिकायत पर कब्रिस्तान को मिटा दिया गया। मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढा गांव का है।

 

Kaushambi में पक्की कब्र का निर्माण

 

यूपी के Kaushambi में पक्की कब्र का निर्माण, जाने क्या है पूरा मामला...

 

बताया जा रहा है कि 3 दिन की छुट्टी के बाद प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर राजकुमार बर्मा ने जब स्कूल खोला तो बाउंड्री के अंदर बनी कब्र को हासिम और कासिम ने पक्की बनवा दी थी, ये देख कर पढ़ने आए बच्चे डर गए। हेड मास्टर ने इसकी शिकायत बीएसए समेत कौशांबी ( Kaushambi) पुलिस से की, जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। और एसडीएम मंझनपुर आकाश सिह, बीएसए कौशांबी ( Kaushambi) पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुच गए।

 

यह भी पढ़ें : कैबीनेट मंत्री Anil Kumar सहित इन लोगो के खिलाफ वारंट जारी, जाने पूरा मामला…

 

यूपी के Kaushambi में पक्की कब्र का निर्माण, जाने क्या है पूरा मामला...

 

आनन-फानन में कब्र को मिटाया गया। और आरोपियों हाशिम और काशिम पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया गया। बता दे कि प्राथमिक विद्यालय को बनाने से पहले बेसिक शिक्षा विभाग के लोगों ने किस तरह से जांच की होगी यह आज पता चल रहा है,  क्योंकि इस शिक्षा के मंदिर को बनाने के लिए जब अधिकारियों को कहीं जगह नहीं मिली तो वे कब्रिस्तान में ही स्कूल का निर्माण करवा दिया। अब डर की वजह से कौशांबी ( Kaushambi) के स्कूल मे छात्र-छात्रों की संख्या बहुत ही काम हो गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *