ब्यूरो रिपोर्टः पीएम मोदी (PM Modi) आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दे कि इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. दरअसल पीएम मोदी के जन्मदिन अवसर पर तमाम राजनीतिक दलों के नेता प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी लंबी आयु की कामना कर रहे हैं, इसी अवसर पर सीएम ने पीएम मोदी (PM Modi) के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।
PM Modi का आज 74वां जन्मदिन
सीएम योगी ने उन्हें दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया और उनकी लंबी आयु की कामना की. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनकी लंबी आयु की कामना की है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा- कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) जी को आज उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई व उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें।
यह भी पढ़ें: 19 सितंबर को bagpat दौरे पर रहेंगे जयंत चौधरी, छात्रों को बड़ी सौगात…
बसपा सुप्रीमो मायावती के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- ‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। अखिलेश यादव के अलावा रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने भी बधाई देते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि आपके कुशल नेतवर्त में NDA 3.0 सरकार आमजन से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों को करते हुए नए आयाम स्थापित करेगी।
राष्ट्रीय लोकदल परिवार आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता है। इसी दौरान पीएम मोदी (PM Modi) के जन्मदिन पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी बधाई दी है।