WhatsApp Join WhatsApp Telegram Join Telegram

इन Yogasanas का अभ्यास करने से अनिद्रा की समस्या होगी दूर…

ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेंगे योगासन (Yogasanas) के बारे में, दरअसल स्वास्थ्य के लिए नींद बेहद आवश्यक है। अच्छी और गहरी नींद न आने से दिनचर्या प्रभावित होती है, और साथ ही मानसिक विकारों की संभावना हो सकती है। नींद न आने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि तनाव और चिंता के कारण नींद नहीं आती है। अपचय विकार जैसे गैस्ट्रिक की समस्या, एसिडिटी के कारण नींद नहीं आती। दरअसल इसके अलावा अनियमित खानपान, व्यायाम की कमी, लंबा स्क्रीन टाइम भी नींद प्रभावित करता है।

 

 

इन Yogasanas का अभ्यास करने से अनिद्रा की समस्या होगी दूर...

 

Yogasanas का अभ्यास करने से अनिद्रा की समस्या होगी दूर

 

 

शलभासन

 

इन Yogasanas का अभ्यास करने से अनिद्रा की समस्या होगी दूर...

 

बता दे कि रात में बार-बार नींद खुल जाती है, या करवटें बदलते रहते हैं तो शलभासन योगासन (Yogasanas) का अभ्यास शुरू कर दें। इस योग के अभ्यास के लिए पेट के बल लेटकर दोनों हथेलियों को जांघों के नीचे रखें। दरअसल फिर दोनों पैर की एड़ियों को आपस में जोड़ते हुए पंजे को सीधा करें। और उसके बाद धीरे-धीरे अपने पैरों को ऊपर उठाने की कोशिश करें और लंबी गहरी सांस लेते हुए इसी अवस्था में कुछ देर रहें।

 

 

शवासन

 

इन Yogasanas का अभ्यास करने से अनिद्रा की समस्या होगी दूर...

 

तंत्रिका तंत्र को शांत रखने और थकी हुई मांसपेशियों व कंधों को आराम दिलाने के लिए शवासन का अभ्यास करें। शवासन (Yogasanas) करने के लिए पीठ के बल लेटकर दोनों पैरों को कुछ गैप देकर फैला लें। फिर पैरों के पंजे की तरफ शरीर को ढीला छोड़ते हुए आराम से श्वास लें और पूरा शरीर ढीला छोड़ दें।

 

 

बालासन

 

इन Yogasanas का अभ्यास करने से अनिद्रा की समस्या होगी दूर...

 

दरअसल रात में अच्छी और गहरी नींद चाहते हैं तो बालासन (Yogasanas) के अभ्यास की आदत बना लें। इससे दिमाग शांत रहता है। इस आसन को करने के लिए मैट पर वज्रासन की मुद्रा में बैठकर श्वास अंदर की ओर लें और हाथों को सीधा ऊपर की ओर ले जाएं। सांस बाहर छोड़ते हुए आगे की ओर झुकें। बता दे कि इस दौरान हथेलियों और सिर को जमीन पर टिका लें। सांस अंदर लेते और छोड़ते हुए उंगलियों को आपस में जोड़े और सिर को दोनों हथेलियों के बीच में धीरे से रखें।

 

 

ह भी पढ़ें: यूपी के कई जिलों में Rain के साथ वज्रपात की चेतावनी, जाने अपने शहर का हाल…

 

 

उत्तानासन

 

इन Yogasanas का अभ्यास करने से अनिद्रा की समस्या होगी दूर...

 

बता दे कि उत्तनासन योगासन (Yogasanas) के अभ्यास से जल्द नींद में फर्क दिख सकता है। इस योग के अभ्यास के लिए सबसे पहले सीधे खड़े होकर लंबी श्वास लेते हुए दोनों हाथों को ऊपर की ओर ले जाएं। इसके बाद अब श्वास छोड़े और हाथों को नीचे जमीन की ओर ले जाएं। इस दौरान पैरों के अंगूठे को छूने का प्रयास करें। कुछ देर इसी अवस्था में रहें।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top