ब्यूरो रिपोर्टः 2024 लोकसभा चुनावी घमासान के बीच अपनी जमानत की राह देख रहे सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए आज का दिन अहम है। सुप्रीम कोर्ट आज अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आदेश सुना सकता है। जांच एजेंसी ईडी ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जमानत याचिका का विरोध किया है।
Arvind Kejriwal को एक जून तक अंतरिम जमानत
दरअसल इसके अलावा अब शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाने की तैयारी है। ऐसा पहली बार होगा, जब किसी सियासी पार्टी को किसी आपराधिक केस में आरोपी बनाया जाएगा। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर फैसले का दिन है। प्रचार के सवाल पर अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ सकते हैं। बता दे कि वहीं ईडी ने सिर्फ अंतरिम बेल का विरोध किया है।
बल्कि पूरक चार्जशीट दाखिल कर सीएम अरविदं केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनकी आम आदमी पार्टी को घेरने का पूरा प्लान कर तैयार किया है। ईडी अरविंद केजरीवाल को ही शराब घोटाले का मुख्य किरदार बता रही है। वहीं ईडी आज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर सकती है। जिसमें आप को भी आरोपी बनाया गया है. बता दे कि पहली बार ऐसा होगा जब आरोपी के तौर पर किसी पार्टी का नाम दर्ज है।