Posted inखबर / उत्तर प्रदेश

CM Yogi Adityanath को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में आई कॉल से हड़कंप..

CM Yogi Adityanath को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में आई कॉल से हड़कंप..

ब्यूरो रिपोर्ट:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। शनिवार रात को सुरक्षा मुख्यालय के सीयूजी CUG नंबर पर  1 अज्ञात शख्स ने फोन किया  व CM योगी  को बम से उड़ाने की धमकी दी। जिसके बाद महानगर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

CM Yogi Adityanath को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में आई कॉल से हड़कंप..

CM Yogi Adityanath को बम से उड़ाने की धमकी

जानकारी मुताबिक शनिवार को रात करीब 10 बजे सुरक्षा मुख्यालय पर एक अज्ञात ने फोन किया.  इस कॉल को ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने उठाया.  जिसके बाद आरोपी ने CM योगी (CM Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी दी। कांस्टेबल ने जब फोन करने वाले शख्स से उसका नाम पूछा तो उस आरोपी ने फोन काट दिया।

CM Yogi Adityanath को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में आई कॉल से हड़कंप..

सीएम को धमकी  भरा फोन आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोतवाली थाने में इस मामले में तहरीर दी गई,  इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। अभी ये जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी कौन था, उसने ये कॉल क्यों किया। जिस नंबर से ये फोन कॉल आया उसकी सर्विलांस के आधार पर लोकेशन की जांच की जा रही है।

CM Yogi Adityanath को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में आई कॉल से हड़कंप..

इस मामले की जांच के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई। पुलिस की गिरफ्त से आरोपी अभी तक फरार हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब CM योगी (CM Yogi Adityanath) को इस तरह की धमकी दी गई हो। CM योगी द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त  कार्यवाही और उनकी लोकप्रियता के चलते वो अराजक तत्वों के निशाने पर रहते हैं. यही कारण है पुलिस इस मामले में कोई लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *