ब्यूरो रिपिर्टः संभल मस्जिद (Sambhal Masjid) में चल रही साप्रदायिक हिसां के बीच राकेश टिकैत का एक बयान सामने आया है। संभल मस्जिद (Sambhal Masjid) मामले में बोले राकेश टिकैत कि सरकार की जो टीम अपना सर्वे करने के लिए आई हुई है उनको अच्छे से अपना सर्वे करने दिया जाए और मंदिर हो या मस्जिद जो भी जगह जिस धर्म की है। वह जगह उस धर्म को लौटा दी जाएगी। इस बात पर इतना बवाल करना उचित नही है।
Sambhal Masjid हिंसा पर बोले टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष किसान नेता राकेश टिकैत बदायूं के एक गाँव में किसान यूनियन की चल रही सभा में पहुंचे। और यहां पर सभी किसान कार्यकर्ताओं ने टिकैत का भव्य स्वागत किया। इसी बीच राकेश टिकैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के संभल की घटना और डीएपी खाद के मुद्दे पर अपनी बात रखी।
मिडिया पत्रकारों ने राकेश टिकैत से संभल मस्जिद (Sambhal Masjid) के सर्वे को लेकर हुए बवाल पर अपने प्रशन पूछे। जिसके जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि टीम को शांतिपूर्ण ढंग से सर्वे करने देना चाहिए। उनको अच्छे से अपना सर्वे करने दिया जाए और संभल मंदिर हो या संभल मस्जिद (Sambhal Masjid) जो भी जगह जिस धर्म की है। वह जगह उस धर्म को लौटा दी जाएगी। इस बात पर इतना बवाल करना उचित नही है।
यह भी पढ़ें: Bigg boss 18 में खान के टास्क से वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों ने मचा दिया धमाल…
इस दौरान किसान नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के संभल की घटना और डीएपी खाद के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। और राकेश टिकैत ने कृषि समस्या को लेकर भी बात की। उन्होने कहा कि जिले में ही नहीं पूरे राज्य में डीएपी खाद की बढ़ती समस्या देखी जा रही है। दरअसल आपको बता दे कि हर साल सर्दियों के महिने दिसंबर में जब भी गेहूं की बुवाई का समय आता है तो तब डीएपी खाद की समस्या किसानों को देखने को मिलती है।
किसान यूनियन इसके लिए क्या कदम उठाएगी। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डीएपी सरकार, अधिकारी और व्यापारी के पेट में है। डीएपी व्यापारी की दुकान में मिलेगी। जो ब्लैक करता हुआ पकड़ा जाए उसे पकड़ लो।