ब्यूरो रिपोर्ट: जनपद लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोरैया ,नगरा सलेमपुर में बाघ (Tiger) ने सुबह दो लोगो को घायल कर दिया, जैसे तैसे हो हल्ला कर युवकों ने अपनी जान बचाई शोर सुनकर बाघ गन्ने के खेत में भाग गया। शोर गुल सुनकर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को गोला CHC सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
लखीमपुर खीरी में Tiger ने फिर फैलाई दहशत
गोला वन रेंज के अंतर्गत ग्राम कोरैया निवासी मनोज पुत्र गिरजा दयाल 35 वर्ष और कमलेश कुमार पुत्र नंदलाल गौतम 28 वर्ष सुबह करीब सात बजे अपने खेत में गन्ने का बीज काटने गए थे। बताते है तभी गन्ने में बैठे बाघ ने हमला कर दिया अचानक हुए बाघ (Tiger) के हमले से बचने के लिए उक्त दोनो लोग शोर मचाने लगे जैसे तैसे उनकी जान बची लेकिन तब तक बाघ के हमले से दोनो लोग गंभीर घायल हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही वन विभाग टीम मौके पर पहुंची लेकिन बाघ (Tiger) को जंगल की तरफ खदेड़ने में कामियाब नही हो पाई वही वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया हमारे पास हिंसक पशु पकड़ने की परमिशन नहीं है हमने उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी है, जब तक हमे पकड़ने की परमिशन नहीं मिलती तब तक हम इसे नहीं पकड़ सकते बाकी हम इसको जंगल की तरफ भगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। करीब 2 बजे बाघ (Tiger) को जंगल की तरफ भगा रहे थे तभी एक और व्यक्ति को बाघ ने अपना निशाना बनाया।
बांकेगंज रोड पर स्थित चिल्ड्रन एकेडमी के पास से गुजर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ गोला नगर के सह कार्यवाह व योगा मास्टर शशिकांत दीक्षित पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया।वन विभाग की टीम मूक दर्शक बनी देखती रही।घायल को तत्काल इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही बाघ की दहशत इतनी है लोगो ने इधर उधर रोड पर निकलना बंद कर दिया और क्षेत्रीय लोग पशुओं के लिए चारा लाने के लिए अपने खेतो में जाने से भी डर रहे हैं।