ब्यूरो रिपोर्टः पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन अभी भी मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई से इनकार किया है। आज पूर्वी यूपी के कई जिलों फतेहपुर प्रतापगढ़ सोनभद्र मीरजापुर चंदौली वाराणसी संत रविदासनगर जौनपुर गाजीपुर आजमगढ़ मऊ गोरखपुर आदि में हल्दी बारिश (Rain) का अनुमान है। यहां वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
Rain के साथ वज्रपात की चेतावनी
दरअसल मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए लखनऊ और उसके आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ मौसम परिवर्तन की संभावना जताई है। दरअसल उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में वज्रपात और हल्की बारिश (Rain) की संभावना जताई गई है। वहीं, रविवार को लखनऊ में अचानक से मौसम बदलने से तेज हवा के साथ बरसात हुई। करीब 15 मिलीमीटर बारिश (Rain) हुई है।
लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बता दे कि तेज हवाओं के साथ बारिश के बाद तापमान में शाम को गिरावट हुई है, आपको बता दे कि मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बरसात हो सकती है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में वज्रपात गिरने की आशंका है। सात और आठ अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश (Rain) हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में गुस्साए लोगो ने चौकी पर किया पथराव, Yeti Narasimhanandके बयान देशभर में प्रदर्शन !
जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश (Rain) या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। सात अक्टूबर को कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, सुलतानपुर, अयोध्या और अंबेडकरनगर सहित कई जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है।