ब्यूरो रिपोर्टः सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बड़ा फैसला लिया है, दरअसल बागपत (Baghpat) के बड़ौत हादसे मे मरने वाले लोगो को लेकर बड़ी घोषणा की है, बता दे कि बागपत (Baghpat) के बड़ौत में गत 28 जनवरी को जैन समाज के कार्यक्रम में हुए हादसे के मृत श्रद्धालुओं के परिजनों ने मंगलवार को राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन, सरधना विधायक अतुल प्रधान के साथ सपा सुप्रीमो व सांसद अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की है।
Baghpat हादसे मे मरने वाले लोगो को लेकर अखिलेश ने की घोषणा
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी की ओर से बागपत (Baghpat) हादसे के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। वही इसी दौरान सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कुंभ हादसे के पीड़ितों को 25 लाख के स्थान पर 50 लाख का मुआवजा और उसके साथ-साथ बड़ौत हादसे के पीड़ितों को भी 50 लाख का मुआवजा दिए जाने का मुद्दा सदन में उठाएंगे।
यह भी पढेः यूपी में तीन दिन Rain और वज्रपात का अलर्ट जारी, मौसम का बदलेगा मिजाज…
मुलाकात करने वाले पीड़ितों में अपनी माता कमलेश जैन व पिता सुरेश जैन को खोने वाले प्रेम जैन, माता उषा धमीजा को खोने वाले प्रिंस जैन, भाई अमित जैन को खोने वाले नितिन जैन आदि शामिल रहे मुलाकात करने वालों में बागपत (Baghpat) के सपा से पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, पूर्व सभासद ललित जैन, पूर्व सभासद विनोद नीटू, सौरभ जैन बडौत, संस्कार जैन, शुभम जैन, मिन्हाज रिजवी साथ रहे।