ब्यूरो रिपोर्टः फिल्म अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मीडिया विभाग की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई । जिसमें बताया गया कि कंगना की तरफ से किसान आंदोलन को लेकर दिया गया बयान पार्टी का मत नहीं है। दरअसल बीजेपी के केंद्रीय मडिया विभाग ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान से असहमति दर्ज की है।
Kangana Ranaut के इस बयान से बढी हलचल
बता दे कि इस दौरान कहा गया कि उनको पार्टी की ओर से नीतिगत विषयों पर बोलने की न तो अनुमति है न ही बयान देने के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है। इतना ही नहीं पार्टी ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को भविष्य के लिए इस तरह के किसी भी बयान को न देने का निर्देश भी दिया है। पार्टी ने कहा कि बीजेपी सब का साथ, सब का विकास, सब का विश्वास सब का प्रयास और सामाजिक समरसता के सिद्धांत पर चलती है।
आपको बता दे कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक इंटरव्यू के दौरान किसान आंदोलन पर अपनी बात रखी थी। दरअसल इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर देश का शीर्ष नेतृत्व मजूबत नहीं होता तो पंजाब को ये लोग बांग्लादेश बना देते। इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के समय क्या हुआ ये सब जानते हैं। आंदोलन में विरोध के नाम पर हिंसा फैलाई गई थी। इतना ही उन्होंने कहा कि आंदलोन के वक्त कई लोगों की हत्याएं की गई, फांसी पर लटकाया गया।
यह भी पढ़ें : Weight कम करना है तो शहद में मिलाकर सुबह खाली पेट करे इसका सेवन…
साथ ही की लोगों के साथ बलात्कार किया गया। वहीं कंगना (Kangana Ranaut) के इस बयान के बाद समूचा विपक्ष बीजेपी को घेरने लगा। कंगना पर NSA लगाने की मांग की जाने लगी। ऐसे में अब बीजेपी ने ऐतराज जताते हुए भविष्य के लिए नसीहते दे दी है।