Posted inउत्तर प्रदेश / खबर / स्वास्थ्य

Pain को ये पाउडर करेंगा दूर, पानी में डालकर पिएं इस टाइम…

Pain को ये पाउडर करेंगा दूर, पानी में डालकर पिएं इस टाइम...

ब्यूरो रिपोर्टः आज हम बात करेंगे दर्द (Pain) के बारे में, दरअसल दिल और मन से ज्यादा शरीर का दर्द आम है। कभी काम के बोझ से सिरदर्द करने लगता है तो कभी कमजोरी से पूरा शरीर दर्द करता है। कई बार समस्या का निदान न होने पर सालों साल दर्द होता रहता है। दरअसल आसपास ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जो महीनों या सालों से शरीर के किसी हिस्से के दर्द (Pain) से परेशान हैं।

 

Pain को ये पाउडर करेंगा दूर

 

Pain को ये पाउडर करेंगा दूर, पानी में डालकर पिएं इस टाइम...

 

हालांकि यह तकलीफ मांसपेशियों से लेकर हड्डियों तक हो सकती है। दरअसल दर्द में आराम के लिए पेन किलर मेडिसिन का सेवन करना चाहिए। लेकिन बार-बार पेन किलर लेने से शरीर रेजिस्टेंट हो जाता है। बता दे कि कुछ टाइम बाद दवा बेअसर हो जाती है और डोज बढ़ानी पड़ती है। यह तरीका किडनी और लिवर पर प्रेशर डाल सकता है और उन्हें डैमेज कर सकता है। डॉक्टर के पास ऐसे कई सारे मरीज आते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Shamli में चालक की लापरवाही से पलटी तेज रफ्तार स्कूल वैन,करीब पांच छात्र घायल…

 

शरीर में दर्द का घरेलू उपाय

 

Pain को ये पाउडर करेंगा दूर, पानी में डालकर पिएं इस टाइम...

 

बता दे कि शरीर के दर्द (Pain) को दूर करने के लिए घरेलू उपाय अपना सकते हैं। यह नुकसानदायक नहीं होते हैं और समस्या की जड़ पर काम करते हैं। दरअसल इनसे दर्द की मूल वजह को ठीक किया जाता है। जिससे आपको हमेशा के लिए आराम मिल जाए और दोबारा वो वजह मुश्किलों का कारण न बनें।

 

रात में करें दर्द की घरेलू दवा

 

Pain को ये पाउडर करेंगा दूर, पानी में डालकर पिएं इस टाइम...

 

दरअसल तीन-चार घरेलू चीजों को मिलाकर दर्द (Pain) की दवा बनाई जा सकती है। आपको अजवाइन, जीरा और सौंफ को बराबर मात्रा में लेना है। इन्हें अच्छी तरह भून लें और थोड़ी बहुत हरी इलायची मिला सकते हैं। अब सारी चीजों का बारीक पाउडर बना लें। जो कि रोज रात सोने से पहले एक चम्मच पाउडर पानी में मिलाकर लें।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *