गाजीपुर (पवन कुमार): खबर यूपी के गाजीपुर से है,जहां माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी रेयाज अंसारी के खिलाफ कुर्की की नोटिस जारी हुई है।अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुनादी कर नोटिस चस्पा किया गया है। रेयाज अंसारी बहादुरगंज नगर पंचायत का चेयरमैन है।अदालत ने रेयाज अंसारी समेत नजीर अहमद,परवेज जमाल और जियाउल इस्लाम के खिलाफ कुर्की की नोटिस जारी किया है। पुलिस टीम ने सभी के घरों पर कुर्की की नोटिस मुनादी कर चस्पा की है।
Mukhtar Ansari
मामला रेयाज अंसारी की पत्नी निकहत परवीन की फर्जी नियुक्ति का है। मामला मदरसे में शिक्षिका के पद पर फर्जीवाड़ा कर नियुक्ति पाने का है।पुलिस निकहत परवीन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।निकहत परवीन बहादुरगंज नगर पंचायत की चेयरमैन रह चुकी है।निकहत परवीन के फर्जी नियुक्ति के इस मामले में उसका पति रेयाज अंसारी समेत नजीर अहमद,परवेज जमाल और जियाउल इस्लाम आरोपी है।ये सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।(Mukhtar Ansari)