ब्यूरो रिपोर्टः बहराइच में शुक्रवार को जिले के विकास कार्य की समीक्षा बैठक को लेकर एक दिवसीय दौरे पर जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्ट्रेड सभागार ने अधिकारियों के साथ जिले की विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसके बाद प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने इंडिया गठबंधन को लेकर बडा बयान दिया है, इंडिया गठबंधन को यूपीए का कब्रिस्तान बताया, आगे उन्होंने कहा कि अपने किए गए भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए उन्होंने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है
ताकि लोग उनके भ्रष्टाचार को भूल इंडिया पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि यह सब बिन दूल्हे की बारात है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन में दिए गए बयान को लेकर प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने उन्हें अधर्मी बताया उन्होंने कहा की सदन में कानून बनते हैं उसे सदन में इस तरह का अमर्यादित बयान देना शर्मनाक है।